Pakistan News: पाकिस्तान से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है. पाकिस्तान के कराची शहर में एक चीनी नागरिक की हत्या होने से हड़कंप मच गया है. खबरों के अनुसार कराची के बाहरी इलाके पोर्ट कासिम में चीनी नागरिक की हत्या हुई है, जिसे आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की गई है. दरअसल, मृतक की पहचान चीनी गणराज्य के नागरिक 53 वर्षीय ली वेनझांग के रूप में हुई है. वह छह महीने पहले कराची आया था. शव परीक्षण करने वाले पुलिस सर्जन और अन्य अधिकारियों ने जानकारी दी है कि चीनी नागरिक की हत्या करने के बाद उसके शव को फांसी से लटकाया गया था.


बताया जा रहा है कि चीनी नागरिक का शव पोर्ट मुहम्मद बिन कासिम के के-इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन के अंदर मिला था. बंदरगाह के अधिकारियों का मानना ​​​​था कि चीनी नागरिक की मृत्यु आत्महत्या से हुई थी. वे मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए शव को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (JPMC) ले गए. जहां पर बंदरगाह के अधिकारियों ने चीनी नागरिक का पोस्टमॉर्टम नहीं करने पर जोर दे रहे थे, उनका मानना था की यह आत्महत्या से हुई मौत थी. वहीं मेडिको-लीगल सेक्शन ने सर्टिफिकेट जारी करने और इसे आत्महत्या से मौत घोषित करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पोस्टमॉर्टम पूरा किया गया.


इसे भी पढ़ेंः
UK Highest Covid Cases: ब्रिटेन में कोरोना के रिकॉर्ड 78,610 मामले आए सामने, ओमिक्रोन वेरिएंट भी तेजी से पसार रहा पैर


वहीं मौत का कारण सुरक्षित रखा गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने पुलिस सर्जन के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक कमरे के दरवाजे से लटके शव को दिखाया गया है. जिसे देख पुलिस सर्जन का कहना है कि चीनी नागरिक की हत्या कर दी गई और बाद में उसे फांसी दे दी गई. हालांकि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. 


इसे भी पढ़ेंः
Omicron in US: Corona से हलकान America पर अब मंडराया ओमिक्रोन की लहर का खतरा, दोगुने हो सकते हैं मामले


पुलिस लगातार मृतक चीनी नागरिक वेनझांग के सहयोगियों के बयान दर्ज कर रही है. बिन कासिम पुलिस स्टेशन के एसएचओ इमरान अफरीदी का कहना है कि एक क्राइम सीन यूनिट सबूत इकट्ठा करने के लिए पोर्ट कासिम भेजी गई है. पुलिस का कहना है कि वह इस घटना की जांच हत्या के तौर पर कर रही है.


इसे भी पढ़ेंः
Imran Khan On Afghanistan: इमरान खान का बड़ा बयान- अफगानिस्तान को अलग-थलग करना दुनिया के लिए नुकसानदेह