अंकारा: तुर्की के बोडरुम और यूनान के द्वीप कोस में 6.7 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. अमेरिकी भूविज्ञान (geology) सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र बोडरूम से करीब 10 किलोमीटर दक्षिण और कोस से 16 किलोमीटर पूर्व में था. कोस में करीब 120 और बोडरूम में करीब 360 लोग घायल हुए हैं.
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री अहमद देमिरकान ने कहा कि 358 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 272 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंत्री ने कहा कि 25 लोग अब भी भर्ती हैं. कुछ लोगों की हड्डिया टूटी हैं, लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं है. एनटीवी ने ख़बर दी है कि भूकंप के बाद अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद कई लोग खिड़कियों से कूद गए जिससे उनको चोट आई.
बोडरूम जिले के गवर्नर बाकर यिलमिज ने कहा कि घायलों का अस्पताल के बाहर खुले में उपचार चल रहा है क्योंकि भूकंप से अस्पताल की छत क्षतिग्रस्त हो गई. भूकंप का झटका यूनान में भी महसूस किया गया.