Human Trafficking At US Canada Border: बीते साल 19 जनवरी को कनाडा से अमेरिका में घुसपैठ कर रहे एक ही परिवार के चार गुजराती लोगों की मौत हो गई थी. इसी सिलसिले में अहमदाबाद अपराध शाखा के अधिकारियों ने गांधी नगर के कलोल और अहमदाबाद से दो एजेंट्स को गिरफ्तार किया.
अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि 11 लोगों को अवैध रूप से कनाडा से अमेरिका भेजने के आरोपी दो एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात के एक परिवार के चार सदस्यों की लगभग एक साल पहले कनाडा-अमेरिका सीमा के पास अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश के दौरान ठंड लगने से मौत हो गई थी.
क्या बोली अहमदाबाद पुलिस?
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद अपराध शाखा के अधिकारियों ने गांधीनगर के कलोल और अहमदाबाद से दो एजेंट को गिरफ्तार किया, जबकि कनाडा और अमेरिका में रहने वाले दो अन्य लोगों को कथित तौर पर गुजरात के 11 लोगों को अवैध रूप से कनाडा से अमेरिका भेजने के मामले में वांछित घोषित किया.
गुजरात के कलोल तालुका के डिंगुचा गांव के रहने वाले जगदीश पटेल, उनकी पत्नी और दो बच्चों की जनवरी 2022 में अमेरिका-कनाडा सीमा पर घुसपैठ करते समय आए बर्फीले तुफान में ठंड लगने के कारण मौत हो गई.
पुलिस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले पुलिस कमिश्नर?
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) चैतन्य मांडलिक ने संवाददाताओं से कहा कि अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों ने गुजरात से 11 व्यक्तियों को अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा (अमेरिका-कनाडा) पार कराने की कोशिश के पीछे थे.
'गैस स्टेशन की तरफ चलते रहना है'
इसमें से जीवित बचे एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि जब उनको कनाडा से यूएस की सीमा में भेजा जा रहा था तब कनाडा के एक तस्कर ने कहा था कि आप को दूर अमेरिका में पेट्रोल पंप में जल रही रोशनी दिखाई दे रही होगी आपको उसी की तरफ आगे बढ़ते रहना है.
जब ये लोग 19 जनवरी को यूएस-कनाडा सीमा के पास मिनेसोटा राज्य में अमेरिकी अधिकारियों ने ऐसे लोगों के समुह को हिरासत में ले लिया जो यूएस में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे थे और भीषण ठंड की वजह से उनमें से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी.