Earthquake: चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, मरने वालों की संख्या 80 के पार
Earthquake In China: 2013 के बाद एक बार फिर चीन में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. भूकंप के कारण अब तक 80 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
![Earthquake: चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, मरने वालों की संख्या 80 के पार Death Toll From Earthquake in China Sichuan Province Exceeds 80 Earthquake: चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, मरने वालों की संख्या 80 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/d43e9d7df627e198fb20bb420294cd131662624625234457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Natural Disaster In China: चीन में भूकंप (China Earthquake) से अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. चीन में आए भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान सिचुआन प्रांत (Sichuan Province) में हुआ है. चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप से भारी तबाही हुई है. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि सबकुछ तहस नहस हो गया.
सिचुआन प्रांत में आया 6.8 तीव्रता का भूकंप
बता दें कि सोमवार को चीन के सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता वाले भूकंप ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया. इस भूकंप ने कई इमारतों को ज़मींदोज़ कर दिया. यही कारण है कि हर तरफ तबाही और बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है. जगह-जगह चट्टानें भी टूटकर सड़कों पर गिर गई हैं.
राहत बचाव कार्य जारी
बीजिंग (Beijing) के समयानुसार भूकंप दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर आया. राहत और बचाव के लिए करीब फायर ब्रिगेड की 1100 टीमें लगाई गई हैं. इसके साथ 50 सदस्यीय आपातकालीन बचाव दल की भी भी तैनाती कर दी गई है. राहत और बचाव के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है.
भारतीय दूतावास ने किया था ट्वीट
भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने ट्वीट किया, "सिचुआन में पांच सितंबर को आए विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं." बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हताहतों की संख्या को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आदेश दिया है और कहा है कि जीवन बचाने को प्राथमिक कार्य के रूप में लिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Pakistan Flood: UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस करेंगे पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
ये भी पढ़ें- इजरायल ने सीरिया के अलेप्पो एयरपोर्ट पर किया मिसाइल से हमला, एक हफ्ते में दूसरा अटैक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)