मध्य चीन में बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51 हुई, नदियों में तब्दील हुई सड़कें
झेंगझोउ की प्रांतीय राजधानी हेनान में बारिश और बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है. आर्थिक नुकसान बढ़कर 10 अरब डॉलर तक हो गया है.
बीजिंग: मध्य चीन में सदियों की सबसे भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है और 10 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान जताया गया है. सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रांतीय आपात प्रबंधन विभाग ने बताया कि करीब 1000 वर्षों में सबसे भारी बारिश के कारण हेनान प्रांत में करीब 30 लाख लोग प्रभावित हुए और कुल 376,000 स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
सरकारी ‘चाइना डेली’ अखबार ने स्थानीय प्राधिकारियों के हवाले से बताया कि झेंगझोउ की प्रांतीय राजधानी हेनान में बारिश और बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है. आर्थिक नुकसान बढ़कर 10 अरब डॉलर तक हो गया है. करीब 1.2 करोड़ की आबादी वाले झेंगझोउ शहर में जनजीवन सामान्य हो रहा है और बचावकर्मी बाढ़ में फंसे हजारों लोगों की मदद कर रहे हैं. अस्पतालों के बाढ़ में डूबने के कारण बृहस्पतिवार को अधिकारी मरीजों को बचाने के लिए रवाना हुए.
हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, झेंगझोउ ने अपनी आपात प्रतिक्रिया का स्तर कम कर दिया है लेकिन हेनान प्रांत के अन्य हिस्सों में अब भी बारिश कहर बरपा रही है. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि शहर में 8,000 से अधिक सैन्य कर्मियों ने 10 अलग-अलग खतरे वाले क्षेत्रों में काम किया. आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए शहर में दान केंद्र बनाए गए हैं.
इस बीच, पांच बचाव दल बाढ़ में फसं लोगों या घायलों की मदद करने के लिए आसपास के गांवों का दौरा कर रहे हैं और वे सड़कों से बाढ़ के पानी की निकासी के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ से सड़कें नदियों में तब्दील हो गई, लोग और वाहन बह गए. बाढ़ में सैकड़ों कार बह गयीं.
यह भी पढ़ें:
Twitter New Privacy Policy: ट्विटर ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में किए बदलाव, इस दिन से होंगे लागू