मशहूर स्पोर्ट्स कंपनी Decathlon ने अपने नाम को उल्टा Nolhtaced किया, जानिए इसके पीछे का कारण
Decathlon Now Nolhtaced: स्पोर्ट्स उपकरण और कपड़ों के लिए मशहूर डिकेथलॉन कंपनी ने अपने नाम को उल्टा कर कर दिया है. कंपनी ने Decathlon को Nolhtaced नाम देने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण भी बताया है.
Decathlon Changed His Name: फ्रांस की मशहूर स्पोर्ट्स का सामान बेचने वाली डिकेथलॉन कंपनी ने अपना नाम बदल लिया है. अब कंपनी ने अपना नाम बदलकर नोलहैटस्ड कर लिया है. हालांकि, ये सिर्फ बेल्जियम के तीन शहरों के लिए किया गया है. ब्रसेल्स टाइम्स ने इस बारे में अपनी खबर में लिखा है कि एवर, नामुर और गेन्ट में डिकेथलॉन के आउटलेट एक महीने के लिए अपना नाम बदलकर नोहल्टैस्ड रखेंगे. गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी ने अपने नाम को पलट दिया है. अब इस नाम को पीछे से पढ़ा जाएगा.
कंपनी ने ऐसा फिलहाल सिर्फ एक महीने के लिए किया है. ब्रसेल्स टाइम्स के मुताबिक कंपनी ने मार्केटिंग रणनीति के तहत रिवर्स शॉपिंग को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया है. रिवर्स शॉपिंग के तहत कंपनी का मानना है कि जिन चीजों का उपयोग लोग नहीं करते हैं उन चीजों कंपनी खरीदेगी. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके कि वो ग्राहकों से अनयूज्ड चीजों को खरीद सकें.
अनयूज्ड सामान स्टोर में बेच सकेंगे ग्राहक
कंपनी का मानना है कि इस कदम से ग्राहकों को अपने पुराने या अनयूज्ड खेल के सामान को स्टोर में फिर से बेचने में मदद मिलेगी. कंपनी इन्हें खरीदकर फिर से बेच सकेगी और कुछ सामान की मरम्मत भी कर सकेगी. इसके तहत कंपनी ने बेल्जियम के एवरे, नामुर और गेन्ट शहरों में तीन स्टोर के नामों को बदल दिया है. इसके अलावा, वेबसाइट पर भी अपना लोगो बदल दिया है.
डिकेथलॉन के इस अभियान के उद्देश्य लोगों को अपनी चीजों को रीसेल करवाना है और इसका भुगतान डिकेथलॉन वाउचर के जरिए किया जा सकता है, भले उनके आइटम कंपनी के ब्रांड के न हों. ये वाउचर दो साल के लिए होंगे. इन वाउचर्स को अंडरवियर, स्विमवियर, मोजे और हेलमेट को छोड़कर नए उपकरण या पुरानी चीजों को खरीदने पर खर्च किया जा सकेगा.
डिकेथलॉन की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस अभियान को चलाने का एक ही मकसद है कि पर्यावरण पर प्रभाव कम करने के लिए अधिक से अधिक उपकरणों को दोबारा से इस्तेमाल किया जा सके.
ये भी पढ़ें: First Flying Car: तीन पहियों की उड़ने वाली स्पोर्ट्स कार है तैयार...नाम है स्विचब्लेड
ये भी पढ़ें: Adventure in India: एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौक़ीन हैं तो जानें पैराग्लाइडिंग करने की 5 बेस्ट प्लेसेस