Pakistan Air Defence Missile System: चीन अपने दोस्त पाकिस्तान को मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Missile Defence System) के लिए कल पुर्जे मुहैया नहीं करा पा रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) ने करीब 5 साल पहले चीन (China) से मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदा था. पाकिस्तान द्वारा HQ-16 (LY-80) मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का अधिग्रहण किया गया था. यह पाकिस्तान के लिए एक प्रमुख रक्षा प्रणाली है, लेकिन वक्त पर कल पुर्जे न मिलने से पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली कमजोर पड़ गई है.


चीन के साथ दोस्ती निभाने का दंभ भरने वाली पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना को इससे बड़ा झटका लगा है. हथियार प्रणालियों को पूरी तरह से चालू रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्पेयर पार्ट्स की जरूरत होती है, लेकिन चीन इसकी आपूर्ति पाकिस्तान को करने में असमर्थ दिख रहा है.


पाकिस्तान को दगा दे रहा ड्रैगन!


चीन पाकिस्तान की एयर डिफेंस की जरूरतों को पूरा करने में विफल हो रहा है और यह 5 साल पहले बीजिंग की ओर से आपूर्ति की गई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम की खराब स्थिति से बिल्कुल साफ है. भू-राजनीतिक मसलों को कवर करने वाली वेबसाइट दिफेसा ऑनलाइन (Difesa Online) की रिपोर्ट के मुताबिक अगर चीन का रवैया यही रहा और लगातार एयर डिफेंस के लिए जरूरी कलपुर्जों को नहीं देना जारी रखा तो पाकिस्‍तान के लिए अपनी एयर डिफेंस सिस्टम ऑपरेशनल रखना काफी मुश्किल होगा.


पाकिस्तान ने कब खरीदा था ये सिस्टम?


साल 2017 में, पाकिस्तान की ओर से HQ-16 (LY-80) मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम खरीदी गई थी. ये पाकिस्तान का एक अहम रक्षा प्रणाली माना जाता है. HQ-16 एक वर्टिकल लॉन्च सिस्टम से लैस है. यह इसे 360° कवरेज और जटिल भौगोलिक वातावरण में काम करने की क्षमता देता है. हालांकि भारत के S-400 के आगे कहीं नहीं टिकता है.


पाकिस्तान के मिसाइल सिस्टम में कितनी खामियां?


मीडिया पोर्टल के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) के मिसाइल सिस्टम (Missile System) में 477 खामियां सामने आई हैं. इससे पाकिस्तान की एयर डिफेंस (Pakistan Air Defence) को बड़ा झटका लगा है. अपनी सुरक्षा के लिए पाकिस्तान ने तमाम कोशिशें कीं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मई-जून 2021 में, चीनी कंपनी ने इस मसले को हल करने और खामियों को ठीक करने के लिए तकनीकी टीम को तैनात किया था. बाद में इंजीनियरों की एक टीम पिछले साल अक्टूबर में भी आई थी, लेकिन ये टीम भी काम को पूरा करने में असमर्थ रही थी. 


ये भी पढ़ें:


North Korea: क्या परमाणु परीक्षण के लिए तैयार है उत्तर कोरिया? किम जोंग उन ने कही ये बड़ी बात


North Korea: क्या परमाणु परीक्षण के लिए तैयार है उत्तर कोरिया? किम जोंग उन ने कही ये बड़ी बात