US  Flight Delayed By Bees: फ्लाइट लेट होने की कई वाकए आपने देखे- सुने होंगे, लेकिन क्या कभी मधुमक्खियों के वजह से फ्लाइट को लेट होते देखा है. ऐसा अमेरिका में हुआ है. दरअसल, बुधवार (3 मई) को अमेरिका में डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान इसी वजह से सवा चार घंटे लेट हो गया.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मधुमक्खियों का झुंड विमान के पंखे के सिरे पर काबिज हो गया. इस झुंड को वहां से हटाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस वजह से यात्रियों को फ्लाइट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा.


4 घंटे 15 मिनट लेट हुई फ्लाइट


सीबीएस न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट अपने समयानुसार दोपहर 12:25 बजे ह्यूस्टन से अटलांटा के लिए प्रस्थान करने वाला था. लेकिन मधुमक्खियों के झुंड के कारण शाम 4:30 बजे उड़ पाया. फ्लाइट लेट होने के कारण के बारे में जब यात्रिओं को पता चला तो लोगों ने हैरानी जताई.


विमान में सवार एक यात्री ने पूरी घटना के बारे में ट्वीट कर बताया. इसके साथ ही यात्री ने एयरलाइन्स को सलाह दी कि उन्हें मधुमक्खियों को पकड़ने वाले एक्सपर्ट से संपर्क करना चाहिए. फ्लाइट में सवार अंजलि एंजेती नाम की यूजर्स ने ये ट्वीट किया.


उन्होंने ट्वीट में लिखा, "मेरी फ्लाइट को ह्यूस्टन से उड़ान भरने में समय लग रहा है, क्योंकि मधुमक्खियां विमान के पिछले हिस्से पर जमा हैं. ऐसे में जब तक मधुमक्खियों को हटा नहीं दिया जाता, तब तक हम उड़ान नहीं भर पाएंगे. लेकिन इस धरती पर यह होगा कैसे ? जब हम उड़ान भरेंगे तो क्या मधुमक्खियों का झुंड विमान से हटेगा." इसके साथ ही उन्होंने विमान के पंख पर कब्जा जमाए बैठी मधुमक्खियों की एक तस्वीर भी साझा की.






बुलाना पड़ा मधुमक्खी पालने वाले को


अंजलि एंजेती ने ट्वीट में ये भी कहा, "जैसा कि हमें सूचित किया गया है कि विमान के कर्मचारी मधुमक्खियों को देखने के लिए किसी को बुला रहे हैं. अब देखना होगा कि इन्हें कैसे भगाया जाता है. "  रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन ने कथित तौर पर कई उपायों पर विचार किया, जिसमें कीट उपचार और एक मधुमक्खी पालक से संपर्क करना शामिल था.


दरअसल एयरलाइन को इस बात पर संदेह था कि उड़ान भरने के बाद  मधुमक्खियां भाग जाएंगी. डेल्टा एयरलाइंस के एक प्रवक्ता के अनुसार, जब विमान बगैर किसी यात्री के गेट से पीछे धकेला गया तो मधुमक्खियां उड़ गईं.  इसके बाद ही विमान उड़ान भर सका . 


ये भी पढ़ें: Airlines News: अमेरिकन एयरलाइंस में महिलाओं के साथ हुई घटिया हरकत, सार्वजनिक रूप से कपड़े बदलने के लिए किया गया मजबूर