वॉशिंगटन: डेल्टा एयरलाइन्स पर अमेरिका ने शुक्रवार को 50,000 डॉलर (35,66,275 रुपए) का जुर्माना लगाया है. अमरिकी परिवहन विभाग का कहना है कि डेल्टा एयरलाइन्स ने तीन मुस्लिम यात्रियों को जहाज से उतार दिया. जिसके बाद ये कदम उठाया गया है. अमेरिकी परिवहन विभाग का कहना है कि डेल्टा एयरलाइन्स ने ऐसा करके मुस्लिम यात्रियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया है.


अमेरिकी परिवहन विभाग ने आरोप लगया कि डेल्टा एयर लाइन्स ने यात्रियों को उतारकर एंटी बायस्ड कानून का उल्लंघन किया है. साथ ही एयरलाइन्स के पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट के अलावा जितने भी लोग घटना में शामिल थे उनको कल्चर सेंसिटिविटी ट्रेनिंग दिए जाने की मांग की.


डेल्टा एयरलाइन्स ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मुस्लिम यात्री सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर पाए. जिसकी वजह से उनको फ्लाइट से उतारा गया. लेकिन इसको किसी धर्म विशेष से जोड़कर देखा जा रहा है कि जो कि गलत है. डेल्टा एयरलाइन्स की तरफ से कहा गया कि किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है.


इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
सूत्रों के मुताबिक पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर जुलाई, 2016 को एक मुस्लिम जोड़े को डेल्टा फ्लाइट 229 से उतार दिया गया था. फ्लाइट कैप्टन ने आदमी को अल्लाह शब्द अपने मोबाइल में लिखते हुए देखा. इसके बाद फ्लाइट कैप्टन ने डेल्टा की कॉर्पोरेट सिक्योरिटी के साथ इस बारे में बातचीत की और यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि दोनों यात्री अपने घर लौट रहे थे.


ये भी पढ़ें-


लॉन्च होने से पहले चलाएं WhatsApp का यह फीचर, इस सिंपल तरीके के करें अपडेट


बिग बॉस सीजन 13: सलमान ने प्रोमो में सिद्धार्थ और आसीम से कहा- घर से बाहर जाकर एक दूसरे को मारो