Air Defence System: भारतीय हथियारों की बढ़ गई डिमांड, कई देश कर रहे हैं मिसाइल की मांग, आर्मेनिया को एयर डिफेंस सिस्टम देने जा रहा भारत
India Export Air Defence System: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश ने बड़ा कदम बढ़ाया है. अब भारत दुनिया के कई देशों को अपने हथियार बेचने लगा है. इस कड़ी में ताजा नाम एशियाई देश आर्मेनिया का जुड़ा है.
Indain Air Defence System: भारत अब हथियारों के निर्यातक देशों में शुमार होने लगा है. दुनिया के कई देश अब भारत में बने हथियार खरीद रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण एशियाई देश आर्मेनिया है, जहां भारत 'मेक इन इंडिया' एयर डिफेंस सिस्टम भेजने जा रहा है. आर्मेनिया ने भारत के आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को खरीदने के लिए बड़ा ऑर्डर दिया है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को लेकर भारत और आर्मेनिया के बीच ₹6,000 करोड़ की डील हुई है. ऐसे में जल्द ही भारत से हथियार भेजने का काम शुरू हो जाएगा. आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को भारत की अपनी कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) बनाती है.
दरअसल, भारतीय सेना पहले से ही इनका इस्तेमाल कर रही है. इसके साथ ही और भी देश इस हथियार को खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं, जिनमें वियतनाम और फिलीपींस को लेकर चर्चा तेज है और माना जा रहा है कि जल्द ही सौदा तय हो जाएगा .
अप्रैल में भारत को मिला था आर्डर
पिछले साल अप्रैल में भारत ने बताया था कि उसे हवाई हमले रोकने वाला एक सिस्टम का ऑर्डर मिला है, लेकिन किसे बेचा जाएगा ये नहीं बताया गया था. हालांकि अब इस बात की जानकारी सामने आ गई है कि भारत आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को आर्मेनिया को बेचने जा रहा है. इससे पहले, मार्च में भारतीय सेना ने 8 हजार करोड़ रुपये में यह सिस्टम मंगवाया था.
हाल ही में मिसाइल का हुआ था परीक्षण
हाल ही में आकाश मिसाइल का एक परीक्षण किया गया था, जहां एक मिसाइल ने चार लक्ष्यों (मानव रहित हवाई लक्ष्य) पर एक साथ निशाना साधा था. ख़ास बात यह है कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इसे बनाया है और इसमें 82% सामान भारत में ही बनाया गया है और प्रॉजेक्ट का 60% खर्च छोटे-बड़े कारखानों को दिया गया है. पिछले साल नवंबर में, कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स ने बताया था कि उसने एक देश से तोपों का 15.5 करोड़ डॉलर की डील की है और ये डील भी आर्मेनिया के लिए था.
ये भी पढ़ें: 'दुश्मनों ने उकसाया तो दाग देंगे परमाणु बम', उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने फिर दी धमकी