'डेमोक्रेट्स को अमेरिकियों की आर्थिक कठिनाइयों पर ध्यान देने की जरूरत', कमला हैरिस की हार के बाद बोले सांसद रो खन्ना
सांसद रो खन्ना ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी का एक सरल लक्ष्य ये होना चाहिए कि अनेक अमेरिकियों की आर्थिक कठिनाइयों और संघर्षों का समाधान हो सके.
राष्ट्रपति चुनावों में कमला हैरिस की हार के कुछ दिनों बाद एक भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने रविवार (10 नवंबर, 2024) को कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी को केवल लोगों की आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले रो खन्ना ने सीबीएस न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'हमें नए कारखानों के निर्माण करने, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने में मदद करने, बच्चों की देखभाल तथा उनके मुद्दों से निपटने और इस बात पर जोर देने के लिए एक दृष्टिकोण की आवश्यकता है, जिससे हमारी पार्टी की आर्थिक स्थिति बेहतर हो.'
रो खन्ना ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त रूप से आकर्षक आर्थिक दृष्टिकोण नहीं था. डेमोक्रेटिक पार्टी का एक सरल लक्ष्य ये होना चाहिए कि अनेक अमेरिकियों की आर्थिक कठिनाइयों और संघर्षों का समाधान हो सके.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इससे हमारी पार्टी, उदारवादी और प्रगतिशील सोच वाले एकजुट हो सकते हैं. यह नस्ल से परे है और इससे हमें लातिन मतदाताओं, अश्वेत मतदाताओं, श्वेत श्रमिक वर्ग के मतदाताओं के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी और इस मामले में हमारे पास डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर दृष्टिकोण है.’’
अमेरिका में पांच नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनावों के बाद रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सिलिकॉन वैली में 20 से 30 फीसदी लोग डोनाल्ड ट्र का समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा कि ट्रंप का समर्थन करने वालों के पास इसके लिए कारण अलग अलग हैं. उनके अनुसार, कुछ लोग चाहते हैं कि करों में कटौती हो वहीं कुछ लोग एआई का नियमन नहीं चाहते तो कुछ को क्रिप्टो की चिंता है.
रो खन्ना ने कहा, 'लेकिन मेरे विचार से डेमोक्रेट्स को यह ध्यान में रखना चाहिए और मैं भी याद दिलाना चाहूंगा कि एलेन मस्क की टेस्ला को तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा से वित्तीय अनुदान मिला था. उन दिनों स्पेस एक्स शुरु हुआ था क्योंकि ओबामा के समय में ही एश कार्टर ने इसके लिए एलेन मस्क की मदद की थी.'
उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट्स ने ही सिलिकॅन वैली बनाने में मदद के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में निवेश किया था और हम ही देश के विभिन्न भागों में नए आयाम रचने में मददगार बन सकते हैं. हमारे पास बेहतर दृष्टिकोण है. अगर हम इस पर ध्यान दें तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम 2028 में बहुमत हासिल कर वापस आएंगे. रो खन्ना उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान में उनके प्रमुख प्रतिनिधियों में से एक थे.
यह भी पढ़ें:-
योगी आदित्यनाथ हैं आतंकी? मल्लिकार्जुन खरगे ने दहशतगर्दों से की UP के सीएम की तुलना