कोरोना महामारी के खिलाफ डेंगू बना 'रक्षा कवच', डेंगू बुखार लोगों को कुछ हद तक दे रहा है एंटीबॉडी
सितंबर से ब्राजील में दैनिक मौतों की संख्या और वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है. ब्राजील में कोरोना वायरस से मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 137,272 हो गई है.
रियो डि जेनेरो: ब्राजील में कोरोनो वायरस के प्रकोप का विश्लेषण करने वाले एक नए अध्ययन में डेंगू बुखार के प्रसार और कोविड-19 संक्रमण के बीच एक कड़ी का पता चला है. रिसर्च से पता चला है कि डेंगू बुखार कोरोना वायरस से बचाव में रक्षा कवच बन रहा है. डेंगू से पीड़ित लोग कोरोना वायरस से कम चपेट में आ रहे हैं. डेंगू बुखार लोगों को कुछ हद तक एंटीबॉडी दे रहा है जो कोरोना से जूझने में मदद कर रहा है.
रिसर्च टीम ने पाया कि डेंगू से संक्रमण या उसके खात्मे के लिए बनाई गई वैक्सीन कोरोना से भी कुछ हद तक सुरक्षा दे सकती है. ड्यूक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर मिगुइल निकोलेलिस ने पाया है कि जिन देशों में इस साल या पिछले साल डेंगू का प्रसार बहुत तेजी से हुआ था, वहां पर कोरोना संक्रमण काफी कम है.
ब्राजील में मौतों की संख्या और वायरस के नए मामलों में गिरावट सितंबर के पहले सप्ताह के बाद से, ब्राजील में दैनिक मौतों की संख्या और वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है. ब्राजील में कोरोना वायरस से 377 और मरीजों की मौत होने के साथ देश में इस बीमारी से मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 137,272 हो गई है. सोमवार को यहां कोरोना संक्रमण के 13,439 नए मामलों का पता चला, जिससे देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,558,068 तक पहुंच गई. ब्राजील में साओ पाउलो राज्य महामारी का केंद्र बना हुआ, जहां 937,332 मामले सामने आ चुके हैं 33,984 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं उसके बाद रियो डि जेनेरो में 252,046 मामले हैं और 17,727 मौतें हुई हैं.
वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3.12 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 963,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार तक, कुल मामलों की संख्या 31,201,975 रही जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 963,068 हो गई.
सीएसएसई के अनुसार, 6,833,931 मामलों और 199,815 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में टॉप पर बना हुआ है. भारत कोरोना मामलों में 5,487,580 मामले के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 87,882 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- सांसदों के लिए चाय ले जाने पर PM ने उप सभापति की तारीफ की, बोले- यह लोकतंत्र के लिए खूबसूरत संदेश