Dengue in Bangladesh: बांग्लादेश में दशकों बाद डेंगू ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. देशभर में लोग डेंगू बुखार के प्रकोप से जूझ रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड कम पड़ गए हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 2023 में डेंगू बुखार के कारण 293 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 61,500 लोग संक्रमित हुए हैं.
बांग्लादेश के स्थानीय अखबार द ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, डेंगू बुखार ने राजधानी ढाका में जमकर कहर बरपाया है, जहां बड़ी संख्या में लोग इससे पीड़ित हैं. आलम यह हो गया है कि लोगों को इलाज तक नहीं मिल पा रहा है. देश में बिगड़ते हालात को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने कहा कि सरकार व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चला रही है. सरकार ने मच्छर से सम्बंधित बीमारियों के प्रसार से निपटने के लिए कई तरह की पहल की है, जिसमें जागरूकता अभियान और बारिश के बाद मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के प्रयास शामिल हैं.
फर्श पर चल रहा है इलाज
रॉयटर्स से बातचीत में एक पीड़ित ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों का इलाज ढाका के एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी मां और बहन को बेड तक नहीं मिल पाया है. बेड के आभाव में दोनों का इलाज फर्श पर चल रहा है.
अगस्त और सितंबर तक खराब होंगे हालात
विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त अंत और सितंबर तक डेंगू बुखार का प्रकोप और बढ़ेगा, ऐसे में हालात और खराब होंगे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल मौतों की संख्या पिछले साल के 281 मौतों के रिकॉर्ड को पार कर गई है. जबकि संक्रमण की संख्या 2022 में दर्ज किए गए 62,423 मामलों से थोड़ी ही कम है.
गौरतलब है कि इससे पहले स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि जुलाई में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि जून की तुलना में जुलाई में सात गुना अधिक हुए हैं, जो हैरान करने वाला है.