Quran Burning News: स्वीडन और डेनमार्क में हुए पवित्र कुरान के अपमान के बाद से मुस्लिम देश भड़के हुए हैं. इस बात से दोनों देश अच्छी तरह वाकिफ हैं. ऐसे में अब डेनमार्क ने अपनी सीमा पर सुरक्षा मुस्तैद करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी डेनमार्क के न्याय मंत्रालय ने गुरुवार (3 अगस्त) देर रात दी.


डेनमार्क के न्याय मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में कुरान जलाने के बाद सुरक्षा स्थिति प्रभावित हुई है, जिसके बाद डेनमार्क पुलिस सीमा पर नियंत्रण सख्त कर रही है. बता दें कि इसी हफ्ते स्वीडन सरकार की तरफ से कुछ ऐसा ही फैसला लिया गया है. दोनों देशों में हाल ही में कुरान जलाने की कई घटनाएं हुई हैं, जिस पर मुस्लिम देशों ने कड़ी नाराजगी भी जाहिर की. 


मौजूदा हालात को देखते हुए लिया गया फैसला 


डेनिश मंत्रालय ने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए देश के सुरक्षा अधिकारियों ने फैसला लिया है कि सीमा पर सख्ती बढ़ाने की जरूरत है. इस बात पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी कि डेनमार्क में कौन प्रवेश कर रहा है और उसका मकसद क्या है. मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल 10 अगस्त तक सख्त सीमा नियंत्रण लागू रहेगा.


न्याय मंत्री पीटर हम्मेलगार्ड ने अपने बयान में कहा कि हाल ही में कुरान जलाने की घटना ने वर्तमान सुरक्षा स्थिति को प्रभावित किया है. ऐसे में यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने स्वीडन और डेनमार्क का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों सरकारें नए कानूनों पर विचार कर रहीं हैं, जो कुरान जलाए जाने की घटना को भविष्य में रोक सके.


स्वीडिश प्रधानमंत्री ने भी मानी खतरनाक स्थिति 


बता दें कि इससे पहले स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने कहा कि वीकेंड के दौरान उन्होंने अपने डेनिश समकक्ष से इस मुद्दे पर गहरी बातचीत की. दोनों देशों का ऐसा मानना है कि स्थिति खतरनाक है और इसे रोकने के लिए मजबूत उपाय करने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: US Navy soldiers: चीन को भेज रहे थे अमेरिका के सीक्रेट, जासूसी के आरोप में दो शख्स गिरफ्तार