Denmark PM Attacked: डेनमार्क की प्रधानमंत्री पर हमला, चुनाव प्रचार के दौरान शख्स ने मारा धक्का, जमीन पर गिर गईं
Mette Frederiksen attacked: चुनाव प्रचार करने जनता के बीच उतरी डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ एक शख्स ने मारपीट की, जिससे वह सत्बध हो गई हैं. हालांकि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया.
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ मारपीट का मामला सामने आया. शुक्रवार को कोपेनहेगन के मध्य में एक व्यक्ति द्वारा उन पर हमला किया गया. उस समय तो पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन वहां से चली गई, लेकिन उसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. एस स्थानीय व्यक्ति ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यहां किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला शुक्रवार का है, जब प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन को शुक्रवार शाम को कोपेनहेगन के कुल्टोरवेट (स्क्वायर, रेड) में एक शख्स ने पीट डाला. हालांकि, इस हादसे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बिना कोई अन्य जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने कार्यालय ने बस इतना कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं.
हमला करने वाला गिरफ्तार
वहीं इस मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनके द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आगे की जानकारी देने से इनकार कर दिया.
तनावग्रस्त हो गई थी प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन
इस बात की जानकारी चौराहे पर बरिस्ता के रूप में काम करने वाले सोरेन केजरगार्ड ने दी. केजरगार्ड ने बताया कि पीएम थोड़ी तनावग्रस्त लग रही थीं और हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा उनको ले जाया गया.
मतदान के पहले हुआ हमला
गौर करने वाली बात ये है कि ये हमला डेनमार्क के यूरोपीय संघ के चुनाव में होने वाले मतदान से दो दिन पहले हुआ है. इससे ठीक तीन सप्ताह पहले स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की भी हत्या का प्रयास किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में डेनमार्क के पर्यावरण मंत्री मैग्नस ह्यूनिके ने कहा, "मेटे स्वाभाविक रूप से हमले से सदमे में है और इस हमले में उनके करीबियों को झकझोर कर रख दिया है.
यह भी पढ़ें- पहले सस्पेंशन अब केस दर्ज, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ बड़ा एक्शन