Technical Team deployment in Kabul: भारत (India) ने काबुल दूतावास (Kabul Embassy) में तैनात की अपनी टेक्निकल टीम (Technical Team), अफगानिस्तान (Afghanistan) में भारत की मानवीय सहायता परियोजनाओं में बेहतर तालमेल और निगरानी के लिए यह टीम काम करेगी. अगस्त 2021 में तालिबानी निजाम (Talibani Rule) के आने के बाद भारत ने अपने काबुल दूतावास से सभी भारतीय अधिकारियों (Indian Officers) को वापस बुला लिया था. ऐसे में क़रीब 11 महीने बाद भारतीय अधिकारियों की टीम की काबुल में यह वापसी है. 


बीते दिनों विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर अधिकारी की अगुवाई में एक टीम अफगानिस्तान दौरे पर गई थी. इस दौरान अफगानिस्तान के तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मुत्ताकी से भी भारतीय राजनयिक की मुलाक़ात हुई थी.


मानवीय सहायता के लिए पहुंची तकनीकी टीम
काबुल में तालिबान की सत्ता आने के बाद से वहां काफी उथल-पुथल है. भारत ने वहां पर मानवीय सहायता और अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार के साथ बेहतरीन तालमेल बनाने के लिए भारत से एक टेक्निकल टीम काबुल दूतावास के लिए भेजा है. भारती का तकनीकी दल आज काबुल पहुंच गया है और वहां हमारे दूतावास में तैनात किया गया है. 


अफगानों की सहायता के साथ विकास की साझेदारी
आपको बता दें कि इसके पहले भी भारत (India) ने एक और टीम को अफगानिस्तान (Afghanistan) में मानवीय सहायता (Human Healp) के लिए भेजा था. इस टीम ने मानवीय सहायता के लिए वितरित सामग्री और मानवीय सहायता के लिए किए गए कार्यों की निगरानी के लिए काबुल का दौरा (Tour of Kabul) किया था. तब इस टीम से तालिबान के बड़े नेताओं से भी इनकी मुलाकात होती थी. इस दौरे के दौरान भारत की ओर से मानवीय मदद के लिए गई टीम ने वहां पर सुरक्षा स्थिति का भी जायजा लिया था. भारत और अफगान समाज के साथ संबंध बहुत पुराने हैं और अफगानिस्तान के लोगों के लिए मानवीय सहायता सहित हमारी विकास साझेदारी आगे भी हमारे दृष्टिकोण का मार्गदर्शन करती रहेगी.


यह भी पढ़ेंः 


Presidential Candidate 2022: देश को पहला दलित, पहला मुस्लिम - राष्ट्रपति कांग्रेस ने दिया, पहली आदिवासी भाजपा ने दिया


Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को मिला कितने दलों का साथ? जानें