एक्सप्लोरर
Advertisement
अमेरिका और चीन के दबाव के बावजूद उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल टेस्ट!
सोल: लगातार मिसाइल टेस्ट करके कड़े अमेरिकी प्रतिबंध के खतरों का सामना कर रहे उत्तर कोरिया ने फिर मिसाइल टेस्ट किया है. हालांकि माना जा रहा है कि यह टेस्ट नाकाम रहा है. दक्षिण कोरिया की न्यूज़ एजेंसी योन्हाप ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उत्तर कोरिया ने दक्षिण प्योंगयाग प्रांत के बुकचांग क्षेत्र से एक अंजान लोकेशन से मिसाइल का परीक्षण किया.
अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने भी मिसाइल टेस्ट की पुष्टि की है. यह टेस्ट कोरियाई प्रायद्वीप में भारी तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की ‘भीषण संघर्ष’ की चेतावनी के बीच हुआ है. साथ ही यह टेस्ट अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करने के कुछ ही घंटों के बाद हुआ है जिसमें उन्होंने प्योंगयांग पर दबाव बनाने के लिए चीन की अहम भूमिका के साथ वैश्विक अभियान की मांग की थी.
टिलरसन ने वॉशिंगटन की चेतावनी दोहराई कि अमेरिकी सेना के सामने कई विकल्प हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चीन का अपने साम्यववादी सहयोगी और पड़ोसी पर खासा प्रभाव है. दूसरी ओर, चीन ने इस तथ्य को खारिज करते हुए कहा कि एक ही देश से संघर्ष का समधान निकालने की अपेक्षा करना अव्यवहारिक है.
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सुरक्षा परिषद में कहा ‘बल प्रयोग से मतभेद दूर नहीं होंगे और समस्या बढ़ेगी.’ रूस ने चीन का साथ देते हुए कहा कि सैन्य प्रतिक्रिया सही नहीं होगी. साथ ही रूस ने बातचीत करने और तनाव कम करने का आग्रह भी किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement