बोलोगना ईटली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अपने देश को पेरिस समझौते से अलग करने के फैसले के बावजूद फ्रांस ने आज कहा कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई जरूरी है और इसे तेज किया जा सकता है.


जी-7 देशों के दूसरे नेताओं के साथ आवाज बुलंद करते हुए फ्रांसीसी मंत्री निकोलस हयूलोट ने कहा कि अमेरिका के साझेदार देश इसको लेकर प्रतिबद्ध हैं कि ट्रंप के विवादित फैसले का उनके इस मुद्दे पर हुई प्रगति को बाधित नहीं होने दिया जाएगा.


ह्रयूलोट ने कहा, जलवायु वार्ता के लिए एकमात्र कानूनी रूपरेखा यह समझौता है और पेरिस में जो लक्ष्य तय किए गए थे वो निश्चित रूप से अपरिहार्य हैं. हयूलोट ने कहा कि पर्यावरण संबंधी दूसरे मुद्दों को लेकर अमेरिका का प्रतिबद्धताओं को लेकर कोई संदेह नहीं है.c