Florida: अमेरिका में विनाशकारी बवंडर और तूफान का कहर, देखें कैसे तबाह हुई गाड़ियां
Florida Tornado: इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में अमेरिका में भारी तूफान और बवंडर ने तबाही मचाई थी. बवंडर और तूफान में 21 लोगों की मौत हो गई थी.
![Florida: अमेरिका में विनाशकारी बवंडर और तूफान का कहर, देखें कैसे तबाह हुई गाड़ियां Destructive tornado and storm havoc in America Florida Tornado Florida: अमेरिका में विनाशकारी बवंडर और तूफान का कहर, देखें कैसे तबाह हुई गाड़ियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/9b8d71457e2537f2f8970296a214a5e01682875648743653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Florida: अमेरिका के फ्लोरिडा में शनिवार को शक्तिशाली तूफान का कहर देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तूफान से मची तबाही के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. साथ ही कई गाड़ियां पूरी तरह से खत्म हो गईं.
सोशल मीडिया पर साझा किए गए कई भयावह वीडियो में तेज बवंडर से हुई तबाही को दिखाया गया है. इसे देखने के बाद आप खुद तूफ़ान के बारे में अंदाजा लगा पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कारों को एक दूसरे से टकराते देखा जा सकता है. भीषण बवंडर के बाद से बचावकर्ता राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
Palm Beach Gardens Florida apartment complex pic.twitter.com/hxyzvZOZDn
— Scoyk (@BVanScoyk) April 29, 2023
फ्लोरिडा में आए तूफ़ान का कई वीडियो वायरल हो रहा है. एक और वीडियो में गाड़ियों को हवा के कारण अनियंत्रित होते देखा जा सकता है. सड़कों पर पेड़ टूटे पड़े हैं. एक अन्य कार के भीतर से शूट किए गए वीडियो में मलबा सड़क पर इधर-उधर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि कारें तेज झोंकों से हिल रही हैं.
Palm Gardens | Florida | Tornado pic.twitter.com/QI4xIVtbcm
— Nerdy 🅰🅳🅳🅸🅲🆃 (@Nerdy_Addict) April 29, 2023
मौसम विभाग ने शक्तिशाली तूफान के बाद अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को घरों से संभल कर निकलने को कहा है. वहीं, बवंडर के बाद से शहर के लोग खुद ही डरे सहमे हैं.
Florida | Another video of tornado damage in Palm Beach area pic.twitter.com/kpMu6USBv3
— Nerdy 🅰🅳🅳🅸🅲🆃 (@Nerdy_Addict) April 29, 2023
इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में अमेरिका में भारी तूफान और बवंडर ने तबाही मचाई थी.बवंडर और तूफान में 21 लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गए थे. कई इलाकों में घरों की छतें तक उड़ गई थीं और अन्य संपत्तियों को भी बहुत नुकसान पहुंचा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)