नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों एवं दोनों देशों की मित्रता पर व्यापक चर्चा की.
सूत्रों ने कहा कि देउबा ने भारत के साथ संबंधों और मित्रता पर संतोष जताया और इस दौरान क्षेत्रीय स्थिति पर गहराई से चर्चा हुई. राष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा कर्ण सिंह और आनंद शर्मा भी मौजूद थे.
देउबा भारत की राजकीय यात्रा पर हैं और वह हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा और प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता कर चुके हैं. मोदी ने देउबा के सम्मान में रात्रिभोज भी दिया.
देउबा ने मनमोहन सिंह, सोनिया से की मुलाकात, द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई
एजेंसी
Updated at:
25 Aug 2017 08:08 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -