Kim Jong Un: आम नहीं, बल्कि बेहद खास है तानाशाह किम जोंग उन की शाही ट्रेन, डांसर्स से लेकर लेडी कंडक्टर तक रहती हैं मौजूद
North Korea:किम जोंग उन जिस ट्रेन से सफर करते हैं वह बेहद खास है. किम की ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. उनके साथ उनका सारा लावलश्कर ट्रेन में मौजूद रहता है.
North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की कई ऐसी रोचक बातें हैं जो उन्हें भीड़ से अलग खड़ा करती हैं. किम जोंग उन की लाइफस्टाइल से लेकर उनके शासन का तरीका, सब कुछ बेहद अलग और अजीब है. यही वजह है कि किम को दुनिया का सबसे सनकी शासक कहा जाता है. आज हम किम की खास ट्रेन के बारे में बताएंगे. किम की तरह उनकी ट्रेन भी बेहद खास और अलग है.
दरअसल, किम जोंग उन की ट्रेन ने तब सुर्खियां बटोरी थी जब वे वियतनाम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए ट्रेन के जरिए चीन पहुंच गए थे. ऐसा इसलिए क्योंकि किम हवाई यात्रा से डरते हैं. उन्हें अपनी ट्रेन से सफर करना बेहद पसंद है. किम की ट्रेन भी कोई आम ट्रेन नहीं है, इसमें वो सारी सुविधाएं हैं जो किसी फाइव स्टार होटल में होता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस लग्जरी ट्रेन को सोवियत संघ के शासक स्तालिन ने किम के परिवार को बहुत पहले गिफ्ट किया था. उसके बाद ये ट्रेन उत्तर कोरिया के शासकों की शाही ट्रेन बन गई. अपनी वियतनाम यात्रा से पहले भी किम इस ट्रेन के जरिये चीन का सफर कर चुके है. बताया जाता है कि यह ट्रेन पूरी तरह से बुलेट पूफ्र है. साथ ही इसमें महीनों के लिए राशन, शराब और दवाओं की व्यवस्था रहती है.
ट्रेन में मौजूद रहता है किम का लावलश्कर
किम की ट्रेन कई डिब्बों वाली इंटर कनेक्टेड है. जब भी किम उत्तर कोरिया या चीन की यात्रा करते हैं तो उनका सारा लावलश्कर इसी ट्रेन में उनके साथ होता है. दिलचस्प बात यह है कि ट्रेन चलने के दौरान इसमें इसमें कई तरह के कार्यक्रम, मीटिंग्स आयोजित किये जा सकते हैं. ट्रेन की खिड़कियों पर टिंटेड ग्लास थे ताकि कोई बाहर से ये देख न पाए कि भीतर कौन सवार है.
करीब दशकों से चली आ रही ट्रेन के सारे डिब्बे बख्तरबंद हैं, जिसपर गोली-बारूद का असर नहीं होता. साल 2004 में इस ट्रेन को निशाना बनाने का प्रयास किया गया था लेकिन ट्रेन समय से पहले निकल गयी थी. दरअसल, उत्तर कोरियाई शहर योंगचोन की रेलवे लाइन में एक बारूदी विस्फोट हुआ, जिसमें 150 से ज्यादा जानें गई थीं. ब्लास्ट से कुछ पहले ही ट्रेन उस लाइन से गुजरी थी. जिसके बाद से सुरक्षा और बढ़ा दी गयी.
ट्रेन में मौजूद रहती हैं डांसर्स
आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में यात्रियों की बोरियत का पूरा ख्याल रखा जाता है और इसके लिए ट्रेन में डांसर्स मौजूद रहती है. इसके साथ ही किम के इच्छा अनुसार ट्रेन में भी लड़कियां चलती हैं, जिन्हें लेडी कंडक्टर कहा जाता है. इसके साथ ही ऐशोआराम की सारी व्यवस्था मौजूद रहती है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: दिवालिया होने के कगार पर खड़े पाकिस्तान को क्या मिलेगी भारत से आर्थिक मदद? एस जयशंकर ने बताया