सीरिया में रासायनिक हथियारों के प्रयोग के बाद क्या ओबामा ने वो किया, जो उन्हें करना चाहिए था: ट्रंप
![सीरिया में रासायनिक हथियारों के प्रयोग के बाद क्या ओबामा ने वो किया, जो उन्हें करना चाहिए था: ट्रंप Did Barack Obama Do The Right Thing After The Second Chemical Attack In Syria Asks Donald Trump सीरिया में रासायनिक हथियारों के प्रयोग के बाद क्या ओबामा ने वो किया, जो उन्हें करना चाहिए था: ट्रंप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/26123834/Trump_AHUJ1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गृहयुद्ध में पिस रहे सीरिया में ‘मानवता के विरूद्ध हुए भयावह कृत्यों’ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने को लेकर अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बशर अल-असद को सीरिया में अपनी जनता के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करके बचकर नहीं निकलने देंगे.
ट्रंप ने कहा, ‘‘क्या राष्ट्रपति ओबामा ने वह किया, जो उन्हें करना चाहिए था? क्या वह उस हद तक गए? अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो मुझे नहीं लगता कि रूस और ईरान यहां तक पहुंचे भी होते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं असद का प्रशंसक नहीं हूं. निश्चित तौर पर मैं यह सोचता हूं कि उसने उस देश (सीरिया) और मानवता के साथ जो किया है, वह भयावह है. मैं लंबे समय से यह कहता आ रहा हूं. मैं ऐसा नहीं हूं कि खड़ा रहूं और उन्हें निकल जाने दूं.’’
साल 2013 की ‘रेड लाइन’ चेतावनी में ओबामा ने असद के रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किए जाने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यदि वह दोबारा रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे सैन्य बल का सामना करना पड़ेगा. बाद में, असद ने दोबारा रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया और ओबामा ने तब उसे मिटाने के लिए रूस को इसमें उतरने दिया.
ट्रंप ने कहा, ‘‘जब-जब राष्ट्रपति ओबामा ने रेत में लाल रेखा खींची, तब-तब उसने (असद) यह सीमा लांघी और कई बार लांघी. मानवता के खिलाफ कई भयावह कृत्यों को अंजाम दिया गया, जिनमें गैसों के जरिए हत्या भी शामिल रहा. वह इस देश के लिए एक बुरा दिन था.’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका ISIS के खिलाफ अदभुत सफलता हासिल कर रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)