Watch: क्या बाइडेन ने वाकई ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को किया इग्नोर? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइडेन प्लेन से उतरने के बाद कुछ सेकेंड्स के लिए सुनक से हाथ मिलाते हैं. इसके बाद उन्हें साइड कर देते हैं. इसको लेकर बाइडेन की जमकर आलोचना हो रही है.
Viral News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाइडेन को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को नजरअंदाज करते हुए देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि बाइडेन सुनक को पहचान नहीं पाए और उन्होंने ब्रिटिश पीएम को किनारे कर दिया. मालूम हो कि बाइडेन आयरलैंड के दौरे पर गए हैं.
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो बेलफास्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. वहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऋषि सुनक को एक साथ देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि बाइडेन ने सुनक को किनारे करते हुए काउंटी एंट्रीम के महाराजा लॉर्ड लेफ्टिनेंट डेविड मैककॉर्केल के व्यक्तिगत प्रतिनिधि से हाथ मिलाया. इस दौरान सुनक के चेहरे के भाव को लेकर भी कई तरह की बातें हो रही हैं.
बाइडेन की हो रही आलोचना
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइडेन प्लेन से उतरने के बाद कुछ सेकेंड्स के लिए सुनक से हाथ मिलाते हैं. इसके बाद वह उन्हें साइड कर देते हैं. इसको लेकर बाइडेन की जमकर आलोचना हो रही है. यूजर्स कह रहे हैं कि बाइडेन सुनक को पहचान नहीं पाए और उन्हें किनारे कर दिया. अगर वीडियो को करीब से देखा जाए तो ऐसा लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूके के पीएम का अभिवादन किया है.
Joe Biden doesn’t recognize the little brown guy (Prime Minister of UK) and pushes him away to salute the old white guy. The look on the face of @RishiSunak is priceless 🤣 pic.twitter.com/kSfuzpaz1s
— Kim Dotcom (@KimDotcom) April 12, 2023
अब इस वायरल वीडियो को लेकर अमेरिकी समाचार एजेंसी एएफपी और साप्ताहिक समाचार पत्रिका न्यूजवीक ने फैक्ट चेक के बाद दावा किया है कि यह वीडियो एडिट किया गया है. दरअसल, मामला 12 अप्रैल को किम डॉटकॉम के एक ट्वीट से शुरू हुआ, जिसमें यूजर ने दावा किया है कि जो बाइडेन ऋषि सुनक को नहीं पहचान पाए और उन्होंने ब्रिटिश पीएम को साइड करते हुए एक और व्यक्ति का अभिवादन स्वीकार किया.
एडिट किया गया है वीडियो
अमेरिकी समाचार एजेंसी एएफपी ने इस वीडियो को फेक बताया है. साथ ही कहा है कि सुनक और बाइडेन के बीच हुई बातचीत को वीडियो से हटाया गया है. यह वीडियो एडिट किया गया है.
ये भी पढ़ें: Malaysia Plane Crash: 47 साल बाद सरकार ने बताई विमान हादसे की वजह, कई नेताओं और मंत्रियों की हुई थी मौत