Twitter Deal: क्या एलन मस्क ने ट्रंप के कहने पर खरीदा ट्विटर, अखबार के दावे पर टेस्ला के सीईओ ने कही ये बात
Twitter Acquisition: ट्विटर बोर्ड ने 25 अप्रैल को मस्क की लगभग 44 अरब डॉलर की अधिग्रहण बोली को मंजूरी दे दी, जिसके बाद वह सोशल मीडिया मंच के मालिक बनने के बेहद करीब आ गए हैं.
Twitter Deal: अरबपति टेक उद्यमी एलन मस्क ने एक अमेरिकी दैनिक की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर खरीदने के लिए "प्रोत्साहित" किया. मस्क ने रिपोर्ट को "झूठ" बताया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप के अपने सोशल मीडिया एप ट्रुथ सोशल के सीईओ डेविन नून्स के हवाले से कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति ने "एलृन मस्क को इसे (ट्विटर) खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि किसी को इन तकनीकी अत्याचारियों से निपटना होगा."
अमेरिकी दैनिक ने जब ट्विटर पर अपनी स्टोरी शेयर की, तो एलन मस्क ने जवाब दिया, "यह झूठ है. [डोनाल्ड] ट्रंप के साथ (जिन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह विशेष रूप से ट्रुथ सोशल पर होंगे) मेरा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ है.”
ट्विटर के मालिक बनने के करीब मस्क
बता दें ट्विटर बोर्ड ने 25 अप्रैल को मस्क की लगभग 44 अरब डॉलर की अधिग्रहण बोली को मंजूरी दे दी, जिसके बाद वह सोशल मीडिया मंच के मालिक बनने के बेहद करीब आ गए हैं. यह सौदा इस साल पूरा होने की उम्मीद है, लेकिन इसके लिए अभी शेयरधारकों और अमेरिकी नियामकों की मंजूरी ली जानी है.
मस्क ने अपनी योजनाओं को स्पष्ट नहीं किया
मस्क ने अपने ट्विटर सौदे को स्वतंत्र भाषण की रक्षा के लिए एक कदम के रूप में पेश किया, कंपनी के शीर्ष अधिकारियों पर दूरगामी सेंसरशिप का आरोप लगाया. स्पेसएक्स के प्रमुख ने अभी तक अपनी योजनाओं को स्पष्ट रूप से नहीं बताया है कि वह ट्विटर को कैसे बदलना चाहते हैं.
ट्रंप के ट्विटर पर लौटने की अटकलें तेज
इस बीच, अटकलें तेज हो गईं कि क्या डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर की नई लीडरशिप में वह माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर लौटेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल में उनके अनुयायियों द्वारा की गई हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप पर प्रतिबंध लगा दिया.
यह भी पढ़ें: