Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में खत्म हुआ पेट्रोल-डीजल, देश में सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही संचालित होगी
Sri Lanka Crisis: सरकार के प्रवक्ता ने कहा, “आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी ईंधन नहीं बेचा जाएगा, क्योंकि हम अपने पास मौजूद छोटे भंडार को संरक्षित करना चाहते हैं.”
Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) श्रीलंका ने सोमवार को ईंधन (Fuel) की बिक्री पर दो सप्ताह के लिए रोक लगाने की घोषणा की. केवल आवश्यक सेवाएं ही देश में संचालित होंगी, जिनके लिए ईंधन उपलब्ध होगा. आवश्यक सेवाओं की सूची में स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, बंदरगाह, हवाई अड्डा, खाद्य वितरण और कृषि शामिल होंगे. सभी गैर-जरूरी सेवाओं (Non-Essential Services) को 10 जुलाई तक के लिए निलंबित कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी एएफपी सरकार के प्रवक्ता बंडुला गुणवर्धन ने कहा, “आज आधी रात से, स्वास्थ्य क्षेत्र जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी ईंधन नहीं बेचा जाएगा, क्योंकि हम अपने पास मौजूद छोटे भंडार को संरक्षित करना चाहते हैं.” उन्होंने उपभोक्ताओं से माफ़ी मांगते हुए कहा, "हमें लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद है.”
स्कूल बंद रहेंगे
स्कूल बंद रहेंगे और निजी कार्यालयों के कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है. सरकारी अधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम का विकल्प चुनने को कहा गया है. यह पहली बार है जब श्रीलंका में ईंधन खत्म हो गया. पिछले कई दिनों से पेट्रोल पंपों के सामने लंबी कतारें देखी जा रही थीं. लोग पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए कई-कई दिन तक कतारों में खड़े रहने को मजबूर थे.
श्रीलंका में जरूरी चीजों की कमी
बता दें 1948 में आजादी के बाद से श्रीलंका (Sri Lanka) को सबसे बड़े आर्थिक संकट (Economic Crisis) का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से देश भर में भोजन (food), दवा (medicine), रसोई गैस (cooking gas) और ईंधन (Fuel) जैसी आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई है.
यह भी पढ़ें:
NATO Summit: नाटो चीफ का बड़ा बयान- रैपिड रिएक्शन फोर्स को बढ़ाकर किया जाएगा आठ गुना