'कब्र से निकालकर दी जाए फांसी', पाकिस्तान की संसद में पूर्व सैन्य तानाशाह अयूब खान के लिए क्यों?
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अयूब खान संविधान का उल्लंघन करने वाले पहले व्यक्ति थे, जो सभी समस्याओं की जड़ है, उसके शव को खोदकर निकाला जाए और फांसी पर लटकाया जाए.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में हो रही तीखी बहस के दौरान मांग की कि संविधान को निरस्त करने के लिए पूर्व सैन्य तानाशाह अयूब खान के शव को कब्र से निकाला जाए और फांसी पर लटका दिया जाए.
अयूब खान के पोते और विपक्षी नेता उमर अयूब खान की सैन्य प्रवक्ता मेजर-जनरल अहमद शरीफ चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस पर टिप्पणी के बाद ख्वाजा आसिफ ने यह मांग की. सोमवार (13 मई) को उमर अयूब खान ने मेजर-जनरल अहमद शरीफ चौधरी के संवाददाता सम्मेलन पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने इसे सेना द्वारा राजनीति में हस्तक्षेप करना करार दिया.
उमर अयूब खान ने कहा, 'संविधान के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां राजनीति में शामिल नहीं हो सकती हैं.' उन्होंने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों का हवाला देते हुए कहा कि सैन्य अधिकारियों की शपथ उन्हें राजनीति में हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं देती. उन्होंने कहा, सुरक्षा संस्थानों को संविधान के अनुसार, राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए'. यह संवाददाता सम्मेलन नहीं होना चाहिए था.'
उमर अयूब खान ने अनुच्छेद छह का हवाला देते हुआ कहा कि संविधान को निरस्त करना दंडनीय देशद्रोह है जिसके लिए मौत की सजा तय है. उन्होंने आग्रह किया कि सभी संस्थानों को संवैधानिक सीमाओं के भीतर रहना चाहिए. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अयूब खान संविधान का उल्लंघन करने वाले पहले व्यक्ति थे और उन्हें अनुच्छेद छह का सामना करने वाले भी पहले व्यक्ति होना चाहिए.
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'देश में पहला मार्शल लॉ लागू करने वाले झूठे फील्ड मार्शल अयूब खान के शरीर को भी (अनुच्छेद 6 के अनुसार) खोदकर निकाला जाना चाहिए और फांसी दी जानी चाहिए.'
आसिफ की टिप्पणी पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सांसदों ने विरोध जताया और नेशनल असेंबली में हंगामा होने लगा. स्पीकर अयाज सादिक ने शांति बनाए रखने का अनुरोध किया.
अपनी मांग दोहराते हुए आसिफ ने कहा, 'जो सभी समस्याओं, संविधान के उल्लंघन एवं अराजकता की जड़ है, उसके शव को खोद कर निकाला जाए और फांसी पर लटकाया जाए.'
यह भी पढ़ें:-
'वकील के खिलाफ नहीं किया जा सकता उपभोक्ता फोरम में मुकदमा', सुप्रीम कोर्ट ने NCDRC के फैसले को पलटा