France Prez Advisor Meets PM Modi: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन भारत दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुवार शाम (5 जनवरी) पीएम मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर इसके बारे में जानकारी दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी रणनीतिक साझेदारी गहरी और मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि मैंने मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों को भारत आने का निमंत्रण दिया है. पीएमओ ने बताया कि इस चर्चा के दौरान बोन और पीएम मोदी के बीच रक्षा, सुरक्षा और हिंद-प्रशांत सागर में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर भी बात हुई.
पीएम ने फ्रांस को कहा थैंक्यू
प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा कि भारत को जी20 की अध्यक्षता मिलने में फ्रांस के समर्थन का पीएम मोदी ने स्वागत किया. पीएमओ ने कहा कि बोन ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के मित्रता संदेश से प्रधानमंत्री को अवगत कराया और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ हुई रणनीतिक वार्ता के बारे में भी जानकारी दी.
यूएनएससी को लेकर क्या बोले थे बोन?
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने से पहले इमैनुएल बोन ने भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता दिये जाने की वकालत की. भारत दौरे पर आए बोन ने पीएम मोदी के साथ बातचीत में कहा कि पिछले दो वर्षों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भारत में बेहतरीन काम किया है और वह चाहते हैं कि आने वाले दिनों में भारत को यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में स्थाई सदस्यता दी जाए.
Russia Ukraine War: युद्ध के बीच व्लादिमीर पुतिन का आदेश, दो दिनों तक यूक्रेन में रखें सीजफायर