इस्लामाबाद: दिल्ली में अपने राजनयिक स्टाफ के साथ उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के कारण पाकिस्तान ने भारत में उच्चायुक्त सुहैल महमूद को वापस बुला लिया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने सलाह-मशविरे के लिए अपने उच्चायुक्त को बुलाया है. पिछले दिनों से खबर आ रही थी कि नई दिल्ली में पाकिस्तान के राजनयिक स्टाफ के साथ उत्पीड़न की घटनाएं लगातार हो रही हैं.



पाकितानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बताया कि भारत धमकाने की बढ़ती घटनाओं का संज्ञान लेने में विफल रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘नई दिल्ली में हमारे उच्चायुक्त को सलाह- मशविरे के लिए इस्लामाबाद आने को कहा गया है.’’


विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को दावा किया था कि हाल के हफ्तों में स्टाफ और उनका परिवार भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न, धमकी और स्पष्ट हिंसा का सामना कर रहा है. वहीं भारत ने भी आरोप लगाया है कि इस्लामाबाद में लंबे समय से भारतीय उच्चायुक्तों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है.