अमेरिका में कोरोना वायरस कार्य बल का काम समाप्त करने की चर्चा शुरू- माइक पेंस
उपराष्ट्रपति माइक पेंस का कहना है कि हम इसके बारे में बात कर रहे हैं कि कार्य बल के लिए अपना काम पूरा करने का उचित समय क्या है और संबंधित एजेंसियों को इसकी जिम्मेदारियां सौंपने की कोशिशें भी चल रही हैं.
वाशिंगटन: अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने कोरोना वायरस व्हाइट हाउस कार्य बल का काम समाप्त करने की बात की है. साथ ही उसकी जिम्मेदारियों को धीरे-धीरे संबंधित संघीय एजेंसियों को सौंपने पर बातचीत शुरू कर दी है. इस कार्य बल का नेतृत्व करने वाले पेंस ने बताया, ‘‘हम इसके बारे में बात कर रहे हैं कि कार्य बल के लिए अपना काम पूरा करने का उचित समय क्या है और संबंधित एजेंसियों को इसकी जिम्मेदारियां सौंपने की कोशिशें भी चल रही हैं.’’
उन्होंने बताया कि व्हाइट हाउस ने संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी (फेमा) के साथ कार्यबल का कामकाज सौंपने के बारे में बातचीत पहले ही शुरू कर दी है. सबसे पहले यह खबर द न्यूयॉर्क टाइम्स ने दी. एरीजोना में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी खबरों की पुष्टि की. एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि कार्य बल ने शानदार काम किया.
उनसे यह पूछा गया कि संक्रमण का दौर फिर से शुरू होने की आशंका है तो ऐसे में कार्य बल को अभी क्यों समाप्त किया जा रहा है? इस पर ट्रंप ने कहा, ‘‘क्योंकि हम अगले पांच वर्षों के लिए अपने देश को बंद नहीं रख सकते. प्रशासन ने काफी कुछ सीख ली है.’’ वहीं, एक सवाल के जवाब में पेंस ने कहा कि कार्य बल जून की शुरुआत तक समाप्त हो सकता है.
आपको बता दें, अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा दुनिया भर में सबसे ज्यादा है. अमेरिका में कोरोना मामले 1,237,761 हो गये है जबकि इससे मरने वालों की संख्या 72 हज़ार से ज्यादा हो गई है.
ये भी पढ़ें.
Royal enfield लॉन्च कर सकती है नई 250cc इंजन वाली बाइक, इनसे होगा मुकाबला Datsun Go आ रही हैं BS6 इंजन के साथ, जानें बड़ी बातें