Elon Musk And Twitter Dispute: ट्विटर (Twitter) और एलन मस्क (Elon Musk) का विवाद एक समय पर काफी सुर्खियों पर रहा है. अब उन्होंने एक बार फिर 54.20 डॉलर प्रति शेयर की मूल पेशकश की कीमत पर ट्विटर (Twitter) को खरीदने का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले उन्होंने अप्रैल में ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 बिलियन डॉलर में डील की थी, लेकिन ट्विटर और एलन मस्क के बीच खड़े हुए विवाद के कारण यह डील नहीं हो सकी. चलिए पहले ये समझते हैं कि आखिर दोनों के बीच विवाद का कारण क्या था और किन मुद्दों पर बात नहीं बन पाई थी?
दरअसल, एलन मस्क ने कई बार ट्विटर से फेक और स्पैम अकाउंट की जानकारी मांगी थी, लेकिन एक बार भी इसका ढंग से जवाब नहीं दिया गया. मस्क ने बताया था कि ट्विटर पर 5 प्रतिशत के आसपास फेक अकाउंट हैं, लेकिन एक्सपर्ट टीम का मानना है कि कंपनी ने इसे लेकर भी झूठ बोला और फेक अकाउंट की संख्या इससे कहीं ज्यादा है. उन्होंने ट्विटर पर फेक अकाउंट की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था.
ट्विटर को क्यों खरीदना चाहते हैं मस्क
एलन मस्क ट्विटर की नीतियों और काम करने के तरीकों को बदलना चाहते हैं. खुद को फ्री स्पीच एक्टिविस्ट कहने वाले मस्क ट्विटर को अपने तरीके से चलाना चाहते थे. उनका कहना है कि वह इसे बेहतर प्लेटफॉर्म बनाने के लिए इसे खरीदना चाहते हैं. हालांकि, दोनों के बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने इस डील को रद्द कर दिया था.
ट्विटर ने मस्क पर किया था मुकदमा
जब मस्क ने 44 अरब डॉलर की डील से पीछे हटने का फैसला किया था तो ट्विटर ने उन पर मुकदमा कर दिया था. दोनों के बीच चल रहा विवाद कानूनी लड़ाई के रूप में बदल गया. इस बीच ट्विटर और मस्क के बीच ट्वीट वार भी छिड़ी. ट्विटर द्वारा दायर मुकदमे में ट्विटर ने मस्क को पाखंडी कहा है. ट्विटर का कहना है कि मस्क ने समझौते के अपने कानूनी दायित्वों को पूरा नहीं किया है.
मस्क ने ट्विटर को लेकर किया था ट्वीट
एलन मस्क ने इस ट्वीट में ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा था पहले उन्होंने (टि्वटर) कहा कि वह उनकी कंपनी खरीद नहीं सकते. बाद में बोले कि वे बॉट (फर्जी अकाउंट) का खुलासा नहीं कर सकते और अब वह मुझे अदालत के जरिये टि्वटर को खरीदने के लिए मजबूर करना चाहते हैं, लेकिन अब उन्हें अदालत में फर्जी अकाउंट का खुलासा भी करना होगा.
एलन मस्क का नुकसान
हालांकि, यह डील रद्द होने के बाद नुकसान एलन मस्क को ही हुआ. क्योंकि, एलन मस्क को एक अरब डॉलर की ब्रेक अप फीस भरनी होगी. इस डील को ऐसा बनाया गया है कि उन्हें हर हाल में इसे पूरा करना ही होगा. यही कारण है कि उन्होंने इस डील को लेकर फिर से आगे बढ़ने का संकेत दे दिया है. साथ ही ट्विटर खरीद को लेकर कानूनी लड़ाई खत्म करने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें:
Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर डील के लिए तैयार हुए एलन मस्क, रखा ये प्रस्ताव
Jio यूजर्स का मिलेगा दशहरे का तोहफा, इन शहरों में आज से शुरू होगी 5G सर्विस, मिलेगा ये शानदार ऑफर