Anura Kumara Dissanayake Actions: श्रीलंका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने देश की संसद को भंग कर दिया है. मंगलवार को उन्होंने इससे जुड़े विशेष राजपत्र पर अधिसूचना पर हस्ताक्षर किए. अधिसूचना के मुताबिक मंगलवार को आधी रात से संसद भंग मानी जाएगी साथ ही चुनाव 14 नवंबर को होंगे. श्रीलंका में शनिवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही दिसानायके ने कहा था कि वह संसद को तुरंत भंग कर देंगे, साथ ही मध्यावधि चुनावों के लिए लिए अधिसूचना जारी करेंगे. अगस्त 2020 में पिछली संसद गठित की गई थी, जो निर्धारित समय से 11 महीने पहले ही भंग कर दी गई.
अनुरा कुमारा ने सोमवार को श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के तौर पर सपथ ली थी. देश के प्रधान न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने राष्ट्रपति सचिवालय में अनुरा कुमारा को पद की सपथ दिलाई थी. चुनाव जीतने के बाद पहले संबोधन में दिसानायके ने जनादेश के लिए जनता का आभार जताया था, साथ ही सम्मान पूर्वक सत्ता हस्तांतरण के लिए पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का आभार जताया था. वहीं सपथ ग्रहण करने के बाद अपने पहले संबोधन में दिसानायके ने कहा कि 'मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश में लोकतंत्र को बचाने और नेताओं के सम्मान को वापस दिलाने की दिशा में सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा, क्योंकि लोगों के बीच नेताओं के आचरण को लेकर संदेह है.'
सपथ लेने के बाद दिसानायके ने क्या कहा?
दिसानायके ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीलंका अलग-थलग नहीं रह सकता है, उनके देश को अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वे कोई जादूगर नहीं हैं, बल्कि उनका उद्देश्य देश को आर्थिक संकट से ऊपर उठाना है. इसके लिए वे सामूहिक जिम्मेदारी का हिस्सा बने हैं. दिसानायके ने कहा कि देश में जन्मे वे भी एक आम नागरिक हैं, उनके भीतर भी कुछ क्षमताएं और अक्षमताएं हैं. उन्होंने कहा कि 'मेरा पहला काम देश की प्रतिभाओं का इस्तेमाल करना और देश का नेतृत्व करने के लिए सही निर्णय लेना है.' उन्होंने कहा कि मैं सामूहिक जिम्म्दारी में योगदानकर्ता बनना चाहता हूं.
दिसानायके ने पीएम मोदी का जताया आभार
एक्स पर किए एक पोस्ट में दिसानायके ने बधाई देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री का आभार जाताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में पीएम मोदी के प्रयासों का समर्थन करते हैं. दिसानायके ने लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी, आपके प्रेमपूर्ण शब्दों और समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं, हमारे देश के साथ संबंधों को को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता से सहमत हूं. हम साथ मिलकर अपने लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं.'