वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाएंगे. इसके लिए यहां कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार दिवाली मनाने जा रहे हैं. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति भवन में दिवाली मनाने की शुरुआत पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की थी. उन्होंने ही सबसे पहले साल 2009 में व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाया था. बता दें कि वैसे दिवाली का त्योहार इस बार 27 अक्टूबर को है लेकिन व्हाइट हाउस में इसे आज ही सेलिब्रेट किया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट ट्रंप दीप जलाकर दिवाली का त्योहार मनाएंगे. इस अवसर पर और क्या-क्या किए जाएंगे इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. आपको जानकारी दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद साल 2017 में पहली बार व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई थी. तब ट्रंप ने इस कार्यक्रम में अपने प्रशासन के सदस्यों और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. इसमें अमेरिका में भारत के तत्कालीन राजदूत नवतेज सिंह सरना को भी राष्ट्रपति ट्रंप ने आमंत्रित किया था.
वहीं, 27 अक्टूबर को होने वाली दिवाली से पहले ही अमेरिका में इस त्योहार का जश्न शुरू हो चुका है. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबोट ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ शनिवार को दिवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने गर्वनर मेंशन में दीप जलाए. उन्होंने कहा कि हमने अंधेरे पर रोशनी की जीत का जश्न मनाया. गवर्नर ग्रेग अबोट ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेक्सास दौरे की चर्चा भी इस दौरान की.
टेक्सास से रिपब्लिकन सांसद पीटे ओलसन ने भी बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में दिवाली मनाते हुए अपनी तस्वीरें ट्वीट की हैं. दिवाली को लेकर अमेरिकी में कई अन्य जगहों पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
वैज्ञानिकों की बनाई मशीन ने 200 सेकेंड में की वह गणना जिसमें कंप्यूटर को लगते 10 हजार साल
एनसीआरबी रिपोर्ट पर यूपी सरकार के प्रवक्ता ने कहा- गंभीर अपराध हुए कम, कानून-व्यवस्था सुधरी