Singapore: भारत के साथ-साथ दुनिया भर में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. सिंगापुर में भी जश्न की तैयारी देखने को मिल रही है. इसी बीच यहां लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, हम जिस पोस्टर का जिक्र कर रहे हैं उसपर दिवाली के बाद बड़ी मात्रा में छोड़े गए कचरे को साफ करने की अपील की गई है. हालांकि, इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे हटाया जा रहा है.


पोस्टर को लेकर इलाके के सांसद ने कहा है कि गलतफहमी से बचने के लिए इसे हटा दिया जाएगा. गौरतलब है कि सिंगापुर में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग रविवार को दिवाली मनाएंगे. द स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, माउंटबेटन रेजिडेंट्स नेटवर्क (आरएन) ने यह बैनर लगाया है. जिसमें लोगों  से दिवाली समारोह के बाद सफाई करने के लिए कहा गया था. 


सांसद ने दी सफाई 


माउंटबेटन के सांसद लिम बायो चुआन ने कहा कि कूड़े विरोधी बैनर आरएन द्वारा लगाया गया है. राष्ट्रीय पर्यावरण एजेंसी (एनईए) ने इसे समर्थन दिया है. गलतफहमी से बचने के लिए इसे हटा दिया जाएगा. लिम ने कहा, "वह बैनर आरएन द्वारा एक जमीनी पहल थी. क्योंकि उन्हें दिवाली समारोह के बाद छोड़े गए कूड़े की बड़ी मात्रा हर साल देखने को को मिलती है."



सिंगापुर में लगे हैं कई पोस्टर 


इसके साथ ही एक दूसरा बैनर में लिम की तस्वीर और माउंटबेटन के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देने वाला एक संदेश है, जिसे नहीं हटाया जाएगा. बता दें कि सिंगापुर में कई नेताओं और सांसदों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में दिवाली मनाने वाले मतदाताओं को शुभकामनाएं देने वाले बैनर लगाए हैं. मालूम हो कि भारत में इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी, लेकिन भारत के साथ ही दुनिया भर के कई देशों में पहले से ही दीपों के इस त्योहार को लेकर उत्सव का माहौल है.


ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में लाहौर समेत कई शहरों की हवा हुई जहरीली, बिगड़ते हालात को देख सरकार ने की चार दिनों की छुट्टी