मस्कट: 28 साल की उम्र में करोड़ों दिलों की धड़कन डीजे अवीचि दुनिया को अलविदा कह गए. अपने आखिरी वक्त में को ओमान के मस्कट में थे. उनके देहांत के बाद जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि बेहद दुख के साथ ये बात बतानी पड़ रही है कि टिम बर्गलिंग जिन्हें अवीचि के नाम से भी जाना जाता है, दुनिया में नहीं रहे.


बयान में आगे कहा गया कि इस मौत से परिवार वालों को गहरा सदमा पहुंचा है. उम्मीद जताई गई है इस संकट की घड़ी में परिवार की निजता का आदर किया जाएगा. वहीं ये भी कहा गया है कि इससे जुड़ा कोई और बयान जारी नहीं किया जाएगा.


आपको बता दें कि साल 2016 में अवीचि ने लाइव शोज़ से रिटायरमेंट ले लिया था. इसकी पीछे उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को कारण बताया गया था. उन्हें अग्न्याशयशोथ (pancreatitis) की गंभीर बीमारी थी. उन्हें ये बीमारी बहुत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई थी. साल 2014 में उनका पित्ताशय (gallbladder) और अपेंडिक्स को हटाना पड़ा था.


अवीचि ने 2017 में EP Avīci (01) नाम से अपना आखिरी एल्बम रिलीज़ किया था. इस एल्बम में छह ट्रैक्स थे. एल्बम को बिलबोर्ड म्युज़िक अवॉर्ड में टॉप डांस/इलेक्ट्रॉनिक एल्बम की कैटगरी में नॉमिनेशन भी मिला था.


उनका सबसे मशहूर गाना 'वेक मी अप' और 'लेवल्स' था. दोनों ही गानों ने द बिलबोर्ड लिस्ट के टॉप डांस क्लब सॉन्ग्स में पहले नंबर पर जगह बनाई थी. आपको बता दें कि अवीचि को बेस्ट डांस रिकॉर्डिंग के लिए ग्रैमी में भी नॉमिनेशन मिला था.