Holi 2025: यू.के. के कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन ने संसद में होली की शुभकामनाएं देते हुए रंगों के त्योहार की पौराणिक कथा सुनाई. इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में पहली बार होली मनाने वालों को सलाह दी कि वे सूट पहनकर उत्सव में न जाएं क्योंकि बाद में रंग निकालना मुश्किल हो सकता है.
उन्होंने कहा, '14 मार्च को होली है, जहां दुनिया भर के हिंदू होलिका से प्रह्लाद की मुक्ति का जश्न मनाएंगे. होलिका एक दुष्ट चुड़ैल थी, जो आग में जलकर भस्म हो गई.' इस दौरान उन्होंने सभी को कपड़ों को लेकर भी एक सलाह दी, जिस पर सभी लोग हंस पड़े.
लोगों को होली पर दी ये सलाह
उन्होंने सलाह देते हुए कहा, 'जो सहकर्मी पहली बार होली के त्योहार में शामिल हो रहे हैं, मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वे औपचारिक या व्यावसायिक पोशाक न पहनें क्योंकि इस दौरान रंग फेंके जाएंगे, आप रंगों में सराबोर हो जाएंगे और बाद में अपने कपड़े साफ नहीं कर पाएंगे.'
उन्होंने आगे आगे, "कल, मैंने संसद में होली मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं! साथ ही मैंने अपने साथी सांसदों को भी सलाह दी कि वे रंगों के त्योहार का पूरा आनंद लेने के लिए सूट पहनने से बचें!"
कुछ यूं दी थी होली की शुभाकामनाएं
होली की शुभाकामनाएं देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "हैप्पी होली और दुनिया भर में जश्न मना रहे सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं! रंगों का त्यौहार होली, राधा कृष्ण के शाश्वत और दिव्य प्रेम का जश्न मनाता है और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है! रंगों का यह त्यौहार आपके जीवन में खुशियां और खुशियां लेकर आए!"
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, राक्षस राजा हिरण्यकश्यप अपने बेटे प्रह्लाद की भगवान विष्णु के प्रति अटूट भक्ति से असंतुष्ट था. इसलिए, उसने अपनी बहन होलिका को प्रह्लाद को मारने का आदेश दिया. अपने भाई के आदेश का पालन करते हुए होलिका जिसे यह वरदान प्राप्त था कि आग उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकती, प्रह्लाद को गोद में लेकर अग्नि में बैठ गई. लेकिन भगवान विष्णु के आशीर्वाद से प्रह्लाद सुरक्षित रहे, जबकि होलिका जलकर भस्म हो गई.