मरीज की सर्जरी करते हुए ऑनलाइन कोर्ट की सुनवाई में पेश होना एक अमेरिकी डॉक्टर को महंगा पड़ गया. डॉक्टर के खिलाफ कैलिफोर्निया के मेडिकल बोर्ड ने घटना की जांच करने की बात कही है. बीबीसी के मुताबिक, कैलोफिर्निया के प्लास्टिक सर्जन गुरुवार को ऑपरेशन थिएटर के अंदर होने के बावजूद जूम एप पर कोर्ट की सुनवाई में पेश हुए.


कोर्ट की वर्चुअली सुनवाई में सर्जरी करते डॉक्टर की पेशी


सुनवाई का वर्चुअली आयोजन कोरोना वायरस महामारी की वजह से किया गया था. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में डॉक्टर ग्रीन को कोर्ट की सुनवाई के लिए सर्जिकल ड्रेस पहने देखा जा सकता है. क्लर्क ने पूछा, "क्या आप सुनवाई के लिए तैयार हैं? ऐसा लगता है कि आप अभी ऑपरेशन रूम में हैं?"


ग्रीन ने स्पष्ट किया कि निश्चित रूप से सर्जरी कर रहे हैं लेकिन सुनवाई के लिए तैयार हैं. उन्होंने अदालत को बताया कि सुनवाई शुरू की जा सकती है. जब उनसे पीठासीन अधिकारी ने उनके औचित्य पर सवाल उठाया गया, तो उन्होंने जवाब दिया, "मेरे साथ ठीक मेरे पास एक अन्य सर्जन मरीज की सर्जरी कर रहे हैं."





वायरल वीडियो पर डॉक्टर के कदम को बताया जा रहा स्टंट

कोर्ट की विचित्र सुनवाई का फुटेज सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देखा है. कई यूजर ने डॉक्टर के कदम को गैर जिम्मेदाराना बताया है और कहा है कि मरीज की तरफ से सर्जन मुकदमा चलाए जाने के योग्य हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, "मरीज के पास खराब आचरण के लिए मुकदमा का पर्याप्त आधार है और डॉक्टर का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए." एक अन्य यूजर ने बताया कि हो सकता है अभियुक्त ने सहानुभूति हासिल करने के लिए स्टंट किया हो?

गार्जियन अखबार ने रिपोर्ट दी कि मामले की गंभीरता का एहसास होने के बाद सुनवाई को तत्काल स्थगित कर दिया गया. पीठासीन कमिश्नर गैरी लिंक ने कहा, "मैं नहीं समझता कि ये उचित है. मैं एक दूसरी तारीख देने जा रहा हूं जब आप मरीज की जरूरत के वक्त सक्रिय रूप से शामिल न हों." कैलिफोर्निया के मेडिकल बोर्ड ने घटना की जांच करने का आश्वासन दिया है.


म्यांमार तख्तापलट: सेना की कार्रवाई में 18 प्रदर्शनकारियों की मौत, भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कही ये बात


अंटार्कटिका में टूटा विशाल हिमखंड, आकार में मुंबई से दोगुना