नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया प्रभावित है. विश्व के कई देशों में हालात बद से बदतर है. संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए सबसे मुश्किल वक्त है. उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसी ही एक समस्या जर्मनी के डॉक्टरों के सामने आई है.
दरअसल जर्मनी के डॉक्टर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) की कमी से जूझ रहे हैं. मेडिकल स्टाफ पीपीई सूट न मिलने पर विरोध जता रहे हैं. जर्मनी के डॉक्टरों के विरोध जताने का तरीका वायरल हो रहा है. दरअसल जर्मनी में डॉक्टरों ने पीपीई की डिमांड को लेकर नग्न अवस्था में विरोध प्रदर्शन किया.
इस बारे में एक डॉक्टर कहते हैं कि नग्न होकर प्रदर्शन करना इस बात का प्रतीक है कि हम बिना सुरक्षा के कितने ज्यादा असुरक्षित होते हैं. डॉक्टर्स का मानना है कि इस तरह से शायद अथोरिटी इस बात को समझेगी कि हम बिना पीपीई सूट के असुरक्षित हैं.
इस बारे में प्रदर्शन करने वाले डॉक्टर रुबेन बर्नौ ने बताया कि उनकी टीम के पास संसाधनों की कमी है. हम सरकार का ध्यान हमारी तरफ खींचना चाहते हैं. वहीँ, डॉक्टर क्रिस्टियन रेचटेनवाल्ड का कहना कि उन्हें फ्रांस के एक डॉक्टर एलेन कोलंबी से इस नग्न विरोध-प्रदर्शन को करने की प्रेरणा मिली.
बता दें कि जर्मनी में कोरोना के 1,58,758 मामले दर्ज किए गये हैं वहीँ अब तक 6 हजार के ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.