Nepal: नेपाल में डॉक्टरों ने 26 साल के युवक के पेट से शराब की बोतल निकालने में सफलता प्राप्त की है. मामला रौतहट जिले के गुजरा नगरपालिका की है. यहां के 26 वर्षीय नूरसाद मंसूरी की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पेट में असहनीय दर्द था. मेडिकल जांच के दौरान पेट में कुछ होने की पुष्टि हुई. 


इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम को इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी. ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से बोतल निकलते देख सभी हैरान रह गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तो इस जटिल सर्जरी के बाद मरीज अब खतरे से बाहर है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन के बाद एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.


'द हिमालयन टाइम्स' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मरीज को असहनीय दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेडिकल जांच के दौरान पेट में किसी चीज के होने के संकेत मिले. इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का प्लान बनाया. वोडका की बोतल को सफलतापूर्वक निकालने के लिए ढाई घंटे की सर्जरी की गई थी. 


फट चुकी थी आंत


सर्जरी करने वाले एक डॉक्टर ने कहा कि शराब की बोतल की वजह से मरीज की आंत फट गई थी, जिससे हालत बिगड़ती जा रही थी. आंत फटने की वजह से मल का रिसाव हो रहा था. ऑपरेशन के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. परिस्थितियां मुश्किल थीं लेकिन सर्जरी सफल रही, अब मरीज खतरे से बाहर है.  


पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय नूरसाद मंसूरी की तबियत उसके दोस्त की वजह से ख़राब हुई थी. उसने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी, नशे की हालत में उसके एक दोस्त ने उसके प्राइवेट पार्ट के जरिए पेट में जबरदस्ती बोतल घुसा दी. इसी आरोप में मंसूरी के एक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 


ये भी पढ़ें: Iran Saudi Arabia Relations: बरसों की दुश्मनी भुलाकर अब करीब आएंगे सऊदी अरब और ईरान, चीन ने कराई मध्यस्थता