एक्सप्लोरर
Advertisement
कुत्ते ने बचाई ठंड से अपने मालिक की जान, 24 घंटे तक बर्फ के बीच मालिक के ऊपर लेटा रहा
शिकागो: अमेरिका में एक कुत्ते ने 24 घंटे तक भीषण ठंड में अपने 64 साल के मालिक के ऊपर लेटे रहकर उन्हें ठंड से मरने से बचा लिया. कुत्ते का मालिक गिरने और गर्दन की हड्डी टूटने के कारण एकदम अपंग हालत में पड़ा था.
बॉब पेतोस्की नए साल की पूर्व संध्या पर जलाने के लिए लकड़ियां एकत्र कर रहे थे और उस समय मिशिगन में अपने फार्महाउस में उस समय अकेले थे. पांच साल के गोल्डन र्रिटीवर केलसी फीस्टा बाउल उत्सव के दौरान उस समय बॉब के साथ थी. उसी समय बॉब ने फायरप्लेस के लिए लकड़ियां लेने के लिए घर से बाहर जाने का फैसला किया. वह अपनी पेंट , स्लीपर और केवल कमीज पहने बाहर चले गए. लेकिन वह मुश्किल से 15 फुट ही चले होंगे कि अचानक फिसल गए और गिर पड़े. इसके बाद वह वहां से उठ नहीं पाए. उस समय हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही थी. पेतोस्की न्यूज ने बॉब के हवाले से बताया, ‘‘मैं मदद के लिए चिल्ला रहा था लेकिन मेरा सबसे करीबी पड़ोसी भी करीब एक चौथाई मील की दूरी पर था और रात के साढ़े दस बजे हुए थे. लेकिन उस समय मेरी केल्सी वहां आ गयी.’’ उन्होंने बताया, ‘‘ सुबह होने तक मेरी आवाज जा चुकी थी और मैं मदद के लिए चिल्ला भी नहीं सकता था लेकिन केल्सी ने भौंकना बंद नहीं किया.’’ अगले 20 घंटे बॉब बर्फ में पड़े रहे और तापमान काफी नीचे चला गया. बॉब ने बताया कि केल्सी उनके उपर लेटी रही और उनके शरीर को गर्म रखने में मदद की . वह उन्हें जगाए रखने के लिए उनके चेहरे तथा हाथों को चाटती रही . उन्होंने बताया, ‘‘ केल्सी मदद के लिए भौंकती रही लेकिन मेरे पास से नहीं हटी. ’’ करीब 19 घंटे बर्फ में पड़े रहने के बाद बॉब की चेतना जाती रही लेकिन केल्सी ने तब तक भौंकना जारी रखा जब तक कि उसके पड़ोसी रिक वहां नहीं पहुंच गए . बॉब ने बताया, ‘‘ रिक ने नए साल में शाम साढ़े छह बजे उन्हें वहां पड़े हुए पाया.’’ पड़ोसी से फोन पर पिता की हालत पता चलने पर उनकी बेटी जेनी ग्रोस प्वाइंट से उनके घर पहुंची. मैकलारेन नार्दर्न मिशिगन अस्पताल में न्यूरो सर्जन चेम कोलेन ने उनके कई आपरेशन किए और बताया कि उनके कुत्ते ने उनकी जान बचायी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion