Dog Stranded Due To Covid Rules: ऑस्ट्रेलिया के एक कपल का कुत्ता न्यूजीलैंड में फंसा हुआ है, जिसे वे क्रिसमस के मौके पर घर ले जाना चाहते हैं, लेकिन कोविड-19 के प्रसार के चलते बॉर्डर बंद है. ऐसे में कपल क्रिसमस के मौके पर अपने कुत्ते को न्यूजलैंड से घर ले जाने के लिए प्राइवेट जेट किराए पर लेने के लिए हजारों डॉलर खर्च करने को तैयार हैं. कुत्ते का नाम मंचकिन (Munchkin) है, जिसे इन्होंने इंडोनेशिया के बाली में पिल्ले के रूप अपनाया था. वे न्यूजीलैंड से अपने मालिक के साथ यात्रा नहीं कर सकता है. कपल का घर ऑस्ट्रेलिया के सनशाइन कोस्ट में हैं जहां फ्लाइट बाधित है. 


कुत्ते की मालकिन ताश कॉर्बन ने कहा, "मंचकिन और अपने मंगेतर डेविड डायनेस से वे पांच महीने से दूर हैं. उनको लाने के लिए  US$32,000 में एक प्राइवेट जेट किराए पर लेने का फैसला किया था. ताश कॉर्बन ने बताया कि पैसा ही मैटर नहीं है, बल्कि ये है कि क्रिसमस से पहले उन्हें कौन घर ला सकता है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस हमारे लिए बहुत खास होता है, इसलिए मैं चाहती हूं कि इस मौके पर हम साथ रहें." 


कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के सामने आने के बाद न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप और सनशाइन कोस्ट के पास के हवाई अड्डों के बीच कुछ उड़ानें चल रही हैं. हालांकि, न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में डेविड डायनेस हैं जहां कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में डेविड डायनेस को दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन किया जाएगा.


कपल ने प्राइवेट जेट के चार अन्य सीटें यात्रियों से बेचकर और आधे अपने हिस्से के पैसे देने की पेशकश की है. या किसी अन्य प्राइवेट चार्टर्ड पर यात्रियों के साथ लागत को शेयर करने की उम्मीद कर रहे हैं. अगर उनकी ये योजना सफल होती है, तो वे क्रिसमस के पहले मंचकिन को ऑस्ट्रेलिया ला सकेंगे.


ये भी पढ़ें-


Kisan Andolan End: आंदोलन स्थगित करने के बाद राकेश टिकैत, बलबीर सिंह राजेवाल समेत अन्य नेताओं ने क्या कुछ कहा?


Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सगाई के बाद लिए सात फेरे, परिवार के सदस्य रहे मौजूद, देखें Photo