लॉकडाउन में फंसे कुत्ते की वफादारी, अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर परिवार से दोबारा मिला
अमेरिका में फंसा कुत्ता 10 हजार मील की यात्रा कर मालिक के पास पहुंचा.सख्त लॉकडाउन के कारण परिवार को उसे ऑस्ट्रेलिया लाना संभव नहीं था.
एक कुत्ता 10 हजार मील की यात्रा कर अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया अपने मालिकों से दोबारा मिल सका. कोविड-19 के कारण जानवर पांच महीने पहले परिवार से बिछड़ गया था. जब कोरोना महामारी शुरू हुई तो उसके मालिक विश्व भ्रमण पर थे. मगर सख्त लॉकडाउन के चलते उन्हें वापस स्वदेश ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा. जिस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने लॉकडाउन का ऐलान किया उस वक्त परिवार अमेरिका के साउथ कैरोलिना में था.
कुत्ते का अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया का सफर
ऑस्ट्रेलिया में पालतू जानवर के लिए सख्त आयात नियम की वजह से उसे परिवार के सदस्य अपने साथ नहीं ले जा सके. उन्होंने उसकी देखभाल के लिए अपने दोस्त को जिम्मा सौंपा. उन्होंने सोचा कि जल्द ही उससे मुलाकात होगी. लेकिन परिस्थिति ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. दोस्त के पास पहले ही दो कुत्ते थे. तीसरे कुत्ते को पास रखना लंबे समय तक मुश्किल था. इसलिए उसने अपने दोस्त के कुत्ते की जिम्मेदारी संभालने के लिए विज्ञापन दिया. विज्ञापन देखकर तीन लोगों ने रजामंदी जाहिर की. इस बीच असली मालिक अमेरिका में फंसे कुत्ते को वापस लाने में लगा रहा.
लॉकडाउन में फंसे जानवर को निकालने के लिए संघर्ष
मालिक को जरूरी कागजात तैयार करने और यात्रा की मंजूरी के लिए काफी संघर्ष करने पड़े. जब कागजात तैयार हो गए तो परिवार की कुत्ते से मुलाकात का उत्साह बढ़ गया. मगर विमान कंपनी ने बताया कि हवाई यात्रा में कुत्ते को ले जाना संभव नहीं है. मालिक ने बचे सीमित विकल्प और पाबंदियों के बीच सोशल मीडिया का सहारा लिया. पोस्ट में उन्होंने अमेरिका में फंसे कुत्ते के लिए मदद की गुहार लगाई.
पोस्ट पढ़कर कुत्ते को रेस्क्यू करनेवाली एक संस्था की महिला सदस्य आगे आई. उसने पालतू जानवर को अपनी सीट के नीचे रख कई जगह की हवाई यात्रा करते हुए लॉस एंजेल्स का सफर किया. उसके बाद ऑकलैंड जाने के लिए कुत्ते को अकेले ही सफर करना पड़ा. ऑकलैंड पहुंचने पर कुत्ते को एक रात क्वारंटीन में रखा गया. अगले दिन उसे मेलबॉर्न रवाना किया गया. जहां उसे राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक 10 दिन क्वारंटीन में रहना पड़ा. इस तरह 11 अगस्त को कुत्ता आखिरकार अपने मालिकों से दोबारा मिल गया. उसकी मुलाकात परिवार से जुदा होने के पांच महीने बाद हुई.
Coronavirus: फ्रांस ने अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए पेश किया 100 अरब यूरो का भारी-भरकम पैकेज