'अगर अमेरिका डूबा तो हम सब डूबेंगे', सुप्रीम कोर्ट की चुनावी रैली में एलन मस्क ने क्यों कही ये बात?
विस्कॉन्सिन में एक प्रदर्शनकारी ने एलन मस्क को भाषण देने से रोकने की कोशिश की. मस्क ने कहा कि इस बात को लेकर उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि प्रदर्शनकारी को उनके प्रतिद्वंदी जॉर्ज सोरोस ने भेजा था.

टेक दिग्गज अरबपति और अमेरिकी सरकार के विभाग (DOGE) के चीफ एलन मस्क ने रविवार (30 मार्च, 2025) को विस्कॉन्सिन राज्य में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि वो किसी भी हालत में अमेरिका छोड़ने वाले नहीं है. उन्होंने अमेरिका के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा, 'मैं अमेरिका में ही मरूंगा'.
डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के चीफ एलन मस्क ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं चांद पर जा सकता हूं लेकिन तब वो भी अमेरिका का ही हिस्सा होगा'. मस्क ने एक बार फिर से अमेरिका के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा जाहिर की. हालांकि, उनका ये संदेश सिर्फ व्यक्तिगत निष्ठा के ही बारे में नहीं था, ये एक तरह से सभी को मस्क की चेतावनी भी थी.
'अगर अमेरिका का जहाज डूबता है तो हम सब डूबेंगे'
एलन मस्क ने साफतौर पर कहा, 'अगर अमेरिका का जहाज डूबता है तो हम सब उसके साथ डूबेंगे. अमेरिकी उद्योगपतियों को लेकर मस्क ने कहा कि मैं इस देश के सभी बिजनेसमैन से ये कहना चाहता हूं कि अगर अमेरिका सिकुड़ता है, कमजोर होता है तो आपका भी बिजनेस डाउन होगा. आप भी तरक्की नहीं कर पाएंगे. इसके लिए हम सभी लोगों को मिलकर साथ काम करना होगा ताकि ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो'.
'प्रदर्शनकारी ने मस्क को भाषण देने से रोकने की कोशिश की'
विस्कॉन्सिन में टाउन हॉल में भाषण के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने मस्क को भाषण देने से रोकने की कोशिश की. इसके बाद मस्क ने कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी को उनके प्रतिद्वंदी अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस ने भेजा था. मस्क ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मेरी ओर से जॉर्ज को हाय कहना'. यह सुनते ही वहां मौजूद भीड़ ने उनके साथ 'यूएसए, यूएसए' के नारे लगाए.
इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क की उस आशंका का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि टेस्ला और उनके शोरूम पर बढ़ते हमलों के पीछे जॉर्ज सोरोस का ही हाथ है. यह तब शुरू हुआ था जब मस्क राष्ट्रपति ट्रंप की मुख्य टीम का हिस्सा बने.
विस्कॉन्सिन में रैली करने का मकसद
ये रैली विस्कॉन्सिन के सुप्रीम कोर्ट चुनाव से कुछ दिन पहले आयोजित की गई, जिसे मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के एजेंडे और सभ्यता के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया. एलन मस्क ने विस्कॉन्सिन के दो मतदाताओं को $1 मिलियन के चेक दिए और उन्हें अपने राजनीतिक समूह के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया.
उन्होंने रैली में जिले की सीमाओं को फिर से निर्धारित करने की सुप्रीम कोर्ट की शक्ति के संभावित परिणामों पर भी बात की. मस्क ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट जिलों को फिर से परिभाषित कर सकता है, जिसके कारण सदन डेमोक्रेटिक बहुमत में बदल सकता है. अगर ऐसा होता है तो वे उन सभी सुधारों को रोकने की कोशिश करेंगे जिन पर हम अमेरिकी लोगों के लिए काम कर रहे हैं'.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
