ट्रंप ने वेनेजुएला के तेल आयात पर लगाया 25% टैरिफ, भारत के लिए कैसे बढ़ेगी मुसीबत?
भारत ने साल 2024 में वेनेजुएला से 22 मिलियन बैरल तेल आयात किया था, जो इस देश के कुल क्रूड तेल आयात का 1.5 प्रतिशत था. वहीं फरवरी 2024 में चीन ने इस देश से 500,000 बैरल प्रति दिन तेल निर्यात किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार यानी 24 मार्च को कहा कि वह उन देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे जो वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदते हैं. यह कदम चीन और भारत जैसे एशियाई देशों को प्रभावित कर सकता है और ग्लोबल ट्रेड में नई अनिश्चितता ला सकता है.
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, 'वेनेजुएला अमेरिका और हमारी स्वतंत्रताओं के खिलाफ बहुत शत्रुतापूर्ण है. इसलिए, जो भी देश वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदेगा, उसे हमारे देश से होने वाले किसी भी व्यापार पर 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा."
ट्रंप के आदेश के मुताबिक, यह टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो सकता है और एक साल तक रहेगा या अगर अमेरिका चाहे तो पहले भी इसे खत्म किया जा सकता है. यह फैसला तब लिया गया है जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच डिपोर्टेशन की प्रक्रिया पिछले महीने रोक दी गई थी. उस वक्त ट्रंप ने कहा था कि कराकास ने समझौते का पालन नहीं किया, जिसके बाद वेनेजुएला ने इन फ्लाइट्स को लेने से मना कर दिया था. हालांकि, शनिवार को कराकास ने कहा कि अब समझौता हो गया है और डिपोर्टेशन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है.
भारत पर असर
ट्रंप का यह कदम चीन और भारत जैसे देशों को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि वेनेजुएला इन देशों को तेल निर्यात करता है. दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में भारत वेनेजुएला का सबसे बड़ा तेल खरीदार था. वहीं जनवरी 2024 में भारत ने लगभग 5,57,000 बैरल प्रति दिन (bpd) तेल आयात किया, जिसमें से लगभग आधा हिस्सा विनेजुएला से था.
भारत ने 2024 में 22 मिलियन बैरल तेल आयात किया, जो देश के कुल क्रूड तेल आयात का 1.5 प्रतिशत था. वहीं फरवरी 2024 में विनेजुएला ने चीन को 500,000 बैरल प्रति दिन तेल निर्यात किया, जबकि अमेरिका का यह आंकड़ा 240,000 बैरल था.
तेल की कीमतों पर असर
ट्रंप की घोषणा के बाद तेल की कीमतों में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.2 प्रतिशत बढ़कर 73 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड की कीमत 1.2 प्रतिशत बढ़कर 69.11 डॉलर प्रति बैरल हो गई.
हालांकि, कीमतों में वृद्धि सीमित रही, क्योंकि अमेरिकी सरकार ने तेल उत्पादक कंपनी शेवरॉन को 27 मई तक विनेजुएला से अपने तेल संचालन और निर्यात को बंद करने की समयसीमा दी. इससे पहले, ट्रंप ने शेवरॉन को 4 मार्च से 30 दिनों के भीतर यह प्रक्रिया पूरी करने को कहा था.
ट्रंप की टैरिफ योजनाएं
जनवरी में व्हाइट हाउस में वापसी के बाद से ट्रंप ने अपने आर्थिक और कूटनीतिक नीति को मजबूत करने के लिए अपने सहयोगी देशों और प्रतिद्वंद्वियों पर टैरिफ लगाया है. विदेश मंत्री, अन्य अमेरिकी एजेंसियों के साथ मिलकर यह तय करेंगे कि टैरिफ को कब लागू किया जाए.
ट्रंप ने सोमवार को कहा कि यह 25 प्रतिशत टैरिफ पहले से लागू दरों के अतिरिक्त होगा. उन्होंने 2 अप्रैल को 'लिबरेशन डे' के रूप में घोषित किया और कहा कि वह व्यापारिक सहयोगियों से जुड़े किसी भी असमानता को ठीक करने के लिए परस्पर टैरिफ लगाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

