अमेरिकी चुनाव से पहले ट्रंप के इंटरव्यू की चर्चा; टीवी शो पूरा होने से पहले अचानक छोड़कर चल दिए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप CBS न्यूज का इंटरव्यू पूरा हुए बिना चल दिएबाद में उन्होंने पत्रकार पर व्हाइट हाउस में मास्क नहीं पहने का लगाया आरोप
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका CBS न्यूज के साथ बीच में इंटरव्यू छोड़कर जाना चर्चा का विषय बन गया. मंगलवार को '60 मिनट' के कार्यक्रम के लिए उन्हें पत्रकार लेस्ली स्टाल के साथ इंटरव्यू करना था. व्हाइट हाउस में नेटवर्क के क्रू ने कैमरा के साथ पूरी तैयारी कर ली थी. डोनाल्ड ट्रंप ने भी सभी सवालों के जवाब देने का संकेत दिया था.
इंटरव्यू पूरा किए बिना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अचानक चल दिए
इंटरव्यू शुरू हुआ तो ट्रंप मेजबान लेस्ली स्टाल के साथ करीब 45 मिनट बैठे. इस बीच, ट्रंप कार्यक्रम छोड़कर अचानक चल दिए और फिर टीवी शो की दोबारा शूटिंग के लिए नहीं लौटे. बाद में ट्रंप ने ट्विटर पर पत्रकार का एक क्लिप शेयर किया. जिसमें ट्रंप को मास्क पहने देखा गया. हालांकि, पत्रकार व्हाइट हाउस में मास्क नहीं लगाए हुई थीं. ट्रंप वीडियो में पत्रकार पर मास्क नहीं पहनने का आरोप लगा रहे हैं.
Lesley Stahl of 60 Minutes not wearing a mask in the White House after her interview with me. Much more to come. pic.twitter.com/0plZG6a4fH
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 20, 2020
ट्रंप ने कहा, "मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि रिपोर्टिंग में सत्यता की खातिर मैं लेस्ली स्टाल के साथ अपने इंटरव्यू को प्रसारण से पहले पोस्ट करने की सोच रहा हूं." उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि हर शख्स को एक झलक मिल सके कि कैसा फर्जी और पक्षपातपूर्ण इंटरव्यू है.
I am pleased to inform you that, for the sake of accuracy in reporting, I am considering posting my interview with Lesley Stahl of 60 Minutes, PRIOR TO AIRTIME! This will be done so that everybody can get a glimpse of what a FAKE and BIASED interview is all about...
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 20, 2020
व्हाइट हाउस में पत्रकार पर मास्क नहीं पहनने का लगाया आरोप
हालांकि, एक सूत्र ने सीएनएन को बताया कि जिस वक्त लेस्ली स्टाल व्हाइट में दाखिल हुई थीं उस वक्त से इंटरव्यू शुरू होने तक उन्होंने मास्क पहन रखा था. ये वीडियो इंटरव्यू खत्म होने के ठीक बाद का है. ट्वीट में सिर्फ यही नजर आ रहा है कि पत्रकार मास्क पहनने के लिए अपने सामान के पास जाने से पहले प्रोड्यूसर के साथ खड़ी हुई हैं.
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन और उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी सीबीएस को इंटरव्यू दिया है. लेकिन ट्रंप ने कार्यक्रम पूरा होने से पहले ही इंटरव्यू रोक दिया. इससे पहले खुद कई मौकों पर ट्रंप मास्क का मजाक उड़ा चुके हैं. मगर इस बार, पत्रकार पर ही मास्क नहीं पहनने का आरोप मढ़ दिया.
ब्रिटेन के अस्पताल को इस महीने तक कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए तैयार रहने को कहा गया- रिपोर्ट