भारत को एफ-16 बेचने पर नये सिरे से विचार कर रहा है ट्रंप प्रशासन: लॉकहीड
![भारत को एफ-16 बेचने पर नये सिरे से विचार कर रहा है ट्रंप प्रशासन: लॉकहीड Donald Trump Administration Taking A Fresh Look At F 16 Sale To India Lockheed भारत को एफ-16 बेचने पर नये सिरे से विचार कर रहा है ट्रंप प्रशासन: लॉकहीड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/14113206/af-16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा क्षेत्र की कंपनी लॉकहीड ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन भारत में एफ-16 लड़ाकू विमानों के विनिर्माण के उसके प्रस्ताव पर नए सिरे से विचार कर रहा है. लॉकहीड के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कई महीनों से हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता हस्तांतरण और शासन टीमों के और कांग्रेस में नेताओं के साथ अपने कई कार्यक्रमों और कारोबारी अवसरों की क्षमता को लेकर काम कर रहे हैं. इनमें भारत को एफ-16 विमान बेचने का प्रस्ताव भी शामिल है.’’
दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाकू विमान निर्माता कंपनियों में शुमार लॉकहीड ने कहा कि उसके अधिकारियों ने ट्रंप प्रशासन को उस प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी है जिसका ओबामा प्रशासन ने भारत सरकार के साथ व्यापक सहयोग संवाद के तहत समर्थन किया था.
कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि ट्रंप प्रशासन हमारे कुछ कार्यक्रमों पर नए सिरे से गौर करना चाहता है और हम इस प्रयास में सहयोग के लिए तैयार हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस तरह का कोई भी सौदा अमेरिकी नीति के अनुरूप होगा.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)