वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिमों को ‘खुशियों से भरपूर रमजान’ की शुभकामनाएं दी और उनसे अपील की कि वे हिंसा को नकारें और दुनियाभर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मदद करें.


ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर मुस्लिम जगत को रमजान के अवसर पर दिए अपने पहले संदेश में कहा, ‘‘रमजान की मूल भावना हिंसा को नकारने के हमारे आपसी ज़िम्मेदारी की जागरूकता पैदा करने, शांति हासिल करने और गरीबी या संघर्ष से जूझ रहे लोगों की मदद करने करने की बात करती है.’’

ट्रंप ने मैनचेस्टर और मिस्र में हाल में हुए हमलों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इस साल ऐसे समय में यह आरंभ हुआ है जब दुनिया ब्रिटेन और मिस्र में क्रूर आतंकवादी हमलों के निर्दोष पीड़ितों और उन नीच कृत्यों का शोक मना रही है जो रमजान की भावना के बिल्कुल उलट हैं.’’