वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर आरोप लगाया कि वह अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और उनके अन्य निकट सलाहकारों के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है.


क्रेमलिन के अधिकारियों के साथ संपर्क को लेकर अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और उनके अन्य निकट सलाहकार सवालों के घेरे में आ गये थे.


डेमोक्रेटिक पार्टी पर ‘वास्तविकता से दूर होने’ का आरोप लगाते हुये ट्रंप ने कहा, ‘‘ जेफ सेशंस एक ईमानदार व्यक्ति हैं. ’’ बहरहाल ट्रंप ने स्वीकार किया कि सेशंस को ‘‘ अपना मत और सटीकता के साथ रखना चाहिये था लेकिन यह साफ है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया. ’’ सेशंस अटॉर्नी जनरल के पद पर उनके नाम की पुष्टि की सुनवाई के दौरान अमेरिका में रूस के राजदूत के साथ हाल ही में किये संपर्क का खुलासा करने में विफल रहे थे.