डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज, कहा- हिलेरी क्लिंटन को 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहिए
हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हैं. जबकि ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं. पिछले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली थी और ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए थे.
वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी रही हिलेरी क्लिंटन पर तंज कसा. ट्रंप ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन को अगला चुनाव भी लड़ना चाहिए. चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ यह शर्त है कि उन्हें अपने अपराधों पर सफाई देनी होगी. ट्रंप की यह टिप्पणी सोमवार को रासमुस्सेन सर्वेक्षण नतीजे आने के बाद आई है.
सर्वे के मुताबिक 2020 में भी अगर दोनों नेता चुनाव मैदान में आमने-सामने होते हैं तो 45-45 मतों के साथ कांटे की टक्कर होगी. जबकि 11 फीसदी मतदाता अनिर्णय की स्थिति में हैं.
हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हैं. जबकि ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं. पिछले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली थी और ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए थे.
गौरतलब है कि पिछले महीने विदेश विभाग ने ई-मेल रिकॉर्ड मामले में कई अधिकारियों और हिलेरी के सहयोगियों के खिलाफ दोबारा जांच शुरू की थी. हिलेरी ने इस पर कहा था कि यह केवल उन्हें निशाना बनाने के लिए है.
अलकायदा के इंडिया चीफ का अंत, अफगानिस्तान में मारा गया आतंकी आसिम उमर
डरपोक परवेज मुशर्रफ ने कारिगल का नाम लेकर भारत को धमकाया