एक्सप्लोरर
Advertisement
ट्रंप ने सीरिया समेत सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में एंट्री पर लगाया बैन
वॉशिंगटन: अपने चुनावी वादों पर कायम रहते हुए ट्रंप ने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध से जुड़े आदेश पर दस्तखत किए. इस आदेश में पिछले छह सालों से गृह युद्ध से प्रभावित सीरिया के अलावा 6 और मुस्लिम देशों के नागरिकों का अमेरिका में प्रवेश वर्जित किया गया है. सीरिया के अलावा जिन देशों का नाम इस लिस्ट में शामिल है वो ईराक, ईरान, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन हैं.
इस आदेश में आगे निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले चार महीनों तक देश में रिफ्यूजियों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा, वहीं ईसाई समुदाय के प्रताड़ित लोगों को देश में प्रवेश की प्राथमिकता दी जाएगी. आदेश पर दस्तखत करते हुए उन्होंने कहा, "रैडिकल इस्लाम से जुड़े आतंकियों को बाहर रखने के लिए मैंने ये कदम उठाए हैं, मैं नहीं चाहता वे अमेरिका में प्रवेश करें."
रिपब्लिकन कैंडिडेट ट्रंप का चुनावी कैंपेन बहुत सी ऐसी बातों पर आधारित रहा था जो लोगों के बीच बंटवारे की खाई बनी. इन्हीं चुनावी वादों में मुसलमानों का अमेरिका में प्रवेश बैन करने से लेकर मेक्सिको के खिलाफ दीवार तक जैसी बातें शामिल थी. ट्रंप इन सभी बातों को अमल में लाते दिखाई दे रहे हैं. संभव है इससे दुनियाभर के देशों के आपसी रिश्तों पर काफी प्रभाव पड़े.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion