Barron Trump’s Thought on Politics : अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव खत्म होने के बाद अभी भी चर्चाओं में बना हुआ है. इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन ट्रंप हैं. दरअसल, यह कहा जा रहा है कि न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) में बैरन ट्रंप से उनके दोस्तों ने उनके राजनीतिक विचारों के संबंध में सवाल किया, जिसका बैरन ने एक कुटनीतिक जवाब दिया. Irish Star की रिपोर्ट के अनुसार, स्टर्न स्कूल ऑफ बिज़नेस के सूत्रों ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के छोटे बेटे बैरन ने कहा कि वह "किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं."


बैरन को 2044 के राष्ट्रपति चुनाव के बारे में सोचना चाहिए


बैरन ने अपने इस जवाब से कई रिपब्लिकन अधिकारियों से सम्मान प्राप्त किया है. कई लोगों का कहना है कि बैरन को अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के कदमों पर चलकर 2044 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के बारे में सोचना चाहिए.


पिता के युवा पुरुष वोटरों से जुड़ने की निभाई भूमिका


यह माना जाता है कि बैरन ने अपने पिता की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अभियान के दौरान युवा पुरुष वोटरों से जुड़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कई अभियान अधिकारियों के अनुसार, 18 वर्षीय बैरन ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए टॉप पॉडकास्टर्स और युवा वोटरों से जुड़ने में मदद की थी. इसमें जो रोगन का पॉडकास्ट भी शामिल है, जो कि स्पॉटिफाई (Spotify) पर सबसे ज्यादा सुना गया. वहीं एडिन रॉस के साथ इंटरव्यू, कॉमिडयन एंड्रयू शुल्ज के साथ ‘Flagrant’ और बिजनेसमैन पैट्रिक बेट-डेबिड के साथ ‘PBD Podcast’  भी शामिल है.


ट्रंप अभियान के सीनियर सलाहकार ने क्या कहा?


ट्रंप अभियान के सीनियर सलाहकार जेसन मिलर ने Politico Playbook Deep Dive पॉडकास्ट पर कहा, "बैरन ट्रंप ने हमें कई पॉडकास्ट्स का सुझाव दिया था, जिन्हें हमें करना चाहिए. उन्होंने कहा, “मैं इस युवा आदमी को सलाम करता हूं. उसके दिए प्रत्येक सुझाव ने असल में इंटरनेट पर हमें हिट साबित किया."


बैरन ट्रंप ने चुनाव में किसे वोट किया?


हालांकि बैरन ने अपने राजनीतिक रूख को न्यूट्रल दिखाया है, लेकिन चुनाव के दिन मिलेनिया ट्रंप ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें बैरन अपने पिता को वोट करते नजर आ रहे थे. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘अपने पहले वोटिंग में पिता के लिए किया वोट.’ हालांकि पोस्ट में वोटिंग की जगह का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन इसे ट्रंप के गृह राज्य फ्लोरिडा का कहा जा रहा है.


यह भी पढ़ेंः चुनाव जीतते ही एक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन को फोन कर दी चेतावनी, जेलेंस्की बोले- मुझे कोई जानकारी नहीं